अवैध शराब की बोतलों सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Jun 08, 2024 - 06:09 PM (IST)

नवांशहर- थाना काठगढ़ की पुलिस ने 18 बोतल अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए ए. एस. आई कुलवंत सिंह ने बताया कि उनकी पुलिस पार्टी गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की तलाश के लिए चौक आसरों से हाईटेक नाका आसरों की ओर जा रही थी, तभी ओवर ब्रिज के नीचे भारी बोरा लेकर खड़ा एक युवक पुलिस पार्टी को देखकर घबरा गया और भागने की कोशिश करने लगा और वहां से खिसकने की कोशिश करने लगा।

पुलिस कर्मियों की मदद से जब उक्त बैग को काबू कर जांच की गई तो उसमें से 18 बोतल अवैध शराब बरामद हुई। एस. एच. ओ ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान सतनाम सिंह उर्फ ​​सत्तू उर्फ ​​सोनू के रूप में हुई है। ए. एस.आई कुलवंत सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News