Punjab : इस स्कूल में दाखिले का सुनहरा मौका, ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू, जल्द करें पंजीकरण!
punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 05:34 PM (IST)

दीनानगर (हरजिंदर गोराया) : प्रधानमंत्री स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय, दबूड़ी, जिला गुरदासपुर (पी.बी.) भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अधीन संचालित है और सी.बी.एस.ई. बोर्ड से संबद्ध है। इस स्कूल में नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा में दाखिले के लिए आवेदन फॉर्म का पंजीकरण ऑनलाइन शुरू कर दिया गया है।
उम्मीदवार जिनका जन्म 1 मई 2011 से 31 जुलाई 2013 (दोनों दिन शामिल) और 1 जून 2009 से 31 जुलाई 2011 (दोनों दिन शामिल) के बीच हुआ है, और जो गुरदासपुर जिले के किसी भी सरकारी या मान्यता प्राप्त स्कूल में 8वीं और 10वीं कक्षा में पढ़ रहे हैं, वे दाखिला लेने के योग्य हैं। स्कूल प्रिंसिपल नरेश कुमार ने बताया कि दाखिले के लिए पंजीकरण वेबसाइट पर मुफ़्त किया जा सकता है। आवेदन फॉर्म ऑनलाइन जमा करने की अंतिम तिथि 23.09.2025 है। उन्होंने बताया कि चयन परीक्षा की तिथि 07 फरवरी 2026 निर्धारित की गई है।