ऑस्ट्रेलिया में घटे हादसे में माता-पिता के इकलौते बेटे की मौ/त, 2 बेटियों का पिता था मृतक

punjabkesari.in Sunday, Jul 07, 2024 - 05:50 PM (IST)

अजनाला : ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में सड़क हादसे के दौरान अमृतसर के गांव गग्गोमहल के युवक की मौत हो जाने का समाचार प्राप्त हुआ है। जानकारी के अनुसार अवरिंदर सिंह आठ साल पहले ऑस्ट्रेलिया गया था और सिडनी में ट्रक ड्राइवर था। अवरिन्दर सिंह की मेलबर्न से सिडनी जाते समय सड़क हादसे के दौरान मौत हो गई। अजनाला के गांव गग्गोमहल का रहने वाला अवरिंदर सिंह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।     

PunjabKesari

अवरिंदर सिंह की मौत की खबर के बाद से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक अपने पीछे दो बेटियां, पत्नी और माता-पिता को छोड़ कर चला गया। इस संबंध में मृतक अवरिंदर सिंह (31) के पिता निर्मल सिंह और अन्य परिवार के सदस्यों ने बताया कि अवरिंदर की 2015 में शादी हुई थी और 2016 में वह अपनी पत्नी के साथ ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न चला गया था। इसके 7 साल बाद वह 20 फरवरी 2024 घर लौटा था और 28 अप्रैल 2024 को अपने परिवार के साथ वापस मेलबर्न चला गया। इस दौरान मृतक के माता-पिता ने सरकारी से शव को भारत लाने में मदद की अपील की है।     

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News