सिर्फ मलाई चाटने वाले नेता ही पार्टी छोड़कर भागे : कांग्रेस

punjabkesari.in Monday, Jan 02, 2023 - 04:27 PM (IST)

पटियाला (कवलजीत) : राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' को लेकर पंजाब कांग्रेस में तैयारियों जोरों पर हैं। भारत जोड़ो यात्रा जोकि पटियाला के शंभू बॉर्डर से पंजाब में दाखिल होगी और पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में घूमेगी। इसी यात्रा के संदर्भ में पटियाला विधानसभा क्षेत्र सनौर में आज कांग्रेस के बड़े चेहरों की बैठक हुई, जिसमें मुख्य रूप से पंजाब महिला कांग्रेस अध्यक्ष गुरशरण कौर रंधावा पहुंचीं। इस बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लाल सिंह समेत कई बड़े चेहरे भी मौजूद रहे। 

बातचीत के दौरान महिला कांग्रेस पंजाब की अध्यक्ष गुरशरण कौर रंधावा ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा पटियाला के शंभू बॉर्डर से पंजाब में प्रवेश करेगी और इस यात्रा का शंभू बॉर्डर पर जोरदार स्वागत किया जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ता और आम लोगों से इसमें सहयोग करने की अपील की और कहा कि इस यात्रा के दौरान जो मुख्य मुद्दे रखे जाएंगे, उनमें पंजाब की कानून-व्यवस्था, बेरोजगारी, मंहगाई आदि होंगी। उन्होंने कहा कि आज आम आदमी पार्टी की सरकार के समय में लोग अपने आप को घरों में और बाहर सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहे। कांग्रेस की सरकार समय कोई व्यक्ति पंजाब की तरफ झांक नहीं सकता था। आज सरेआम गुंडागर्दी हो रही है, लोगों के कत्ल किए जा रहे हैं, लेकिन सरकार को कोई भी परवाह नहीं। 

वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लाल सिंह ने कहा कि 1977 में जब इंदिरा गांधी की हार हुई थी, तो कहते थे कि भारत हार गया, लेकिन कांग्रेसियों ने फिर से मेहनत की और पार्टी को फिर से उभारा। वहीं पार्टी छोड़ने वाले नेताओं पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि सिर्फ मलाई चाटने वाले मजनू नेता ही पार्टी छोड़कर भागे हैं, पार्टी से कोई वर्कर नहीं भागा। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News