Amritpal Singh की नई तस्वीर आई सामने, जुगाड़ू रेहड़ी के बाद अब यहां दिखा खालिस्तानी समर्थक

punjabkesari.in Thursday, Mar 23, 2023 - 04:24 PM (IST)

पंजाब डेस्कः ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन का अध्यक्ष एवं पंजाब पुलिस द्वारा भगौड़ा घोषित अमृतपाल सिंह की नई तस्वीर सामने आई है। जुगाड़ू रेहड़े पर प्लेटिना बाइक ले जाने के बाद अब फिर अमृतपाल सिंह बाइक पर नजर आ रहा है। इस दौरान गुलाबी पगड़ी बांधे और खुद को शॉल से लिपटे दिख रहा है लेकिन यह जगह कौन सी है इस बारे कुछ पता नहीं चल सका। फिलहाल पुलिस हर तरह के पहलुओं पर जांच कर रही है। 


गौरतलब है कि 18 मार्च दोपहर को अमृतपाल सिंह प्लेटिना मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गया था जिसे उसका साथी पप्पलप्रीत सिंह चला रहा था जिसकी सी.सी.टी.वी. फुटेज भी सामने आई थी। गत दिवस पुलिस ने प्लेटिना बाइक को जालंधर के दारापुर इलाके से बरामद कर लिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News