SHO की गिरफ्तारी पर भड़का विपक्ष,कैप्टन को ठहराया जिम्मेदार

punjabkesari.in Friday, May 11, 2018 - 02:01 PM (IST)

चंडीगढ़ः  विरोधी पक्ष के नेता सुखपाल सिंह खैहरा ने एसएचओ परमिंदर सिंह बाजपा की गिरफ्तारी को निंदनीय बताया है।  उन्होंने कहा कि ये सब सीएम कैप्टन अमरेंद्र की शह पर हो रहा है। इसके लिए चुनाव आयोग से शिकायत की जाएगी।  

 

दलजीत चीमा ने भी ठहराया गलत

अकाली नेता दलजीत सिंह चीमा ने भी इस घटना को सही नहीं ठहराया । उन्होंने कहा कि लाडी की मदद के लिए कैप्टन ने एसएचओ को गिरफ्तार करवा दिया। पंजाब केसरी के साथ बातचीत करते हुए चीमा ने कहा कि एस.एच. ओ. बाजवा को पुलिस की तरफ से हिरासत में लिए जानें के पीछे मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह का हाथ है। चीमा ने कहा कि इस मामले को अकाली दल की तरफ से चुनाव कमीशन के पास लेजाया जाएगा। 
चीमा ने कहा कि एक आरोपी व्यक्ति जिस पर नजायज माइनिंग का पर्चा दर्ज है पर कार्रवाई करने की बजाय मुख्यमंत्री उस का साथ दे रहे हैं जबकि एक पुलिस अफसर जिस ने अपनी ड्यूटी निभाई है पर कार्रवाई की जा रहा है। चीमा ने कहा कि पंजाब पुलिस का पूरी तरह कांग्रेसीकरन हो चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News