Schools को लेकर जरूरी खबर, DC ने दिए ये आदेश
punjabkesari.in Sunday, Sep 21, 2025 - 02:43 PM (IST)

अजनाला/अमृतसर (निरवैल, नीरज): अमृतसर की डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने अजनाला के एस.डी.एम. कार्यालय में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में लोगों के पुनर्वास के लिए कार्यरत टीमों के साथ बातचीत करते हुए निर्देश दिए कि क्षतिग्रस्त घरों और अन्य संपत्तियों का विवरण प्राथमिकता के आधार पर तैयार किया जाए ताकि उनके मालिकों को उचित मुआवजा दिया जा सके। एक्सईएन पी.डब्ल्यू.डी. दिलबाग सिंह ने बताया कि क्षतिग्रस्त घरों का सर्वेक्षण करने के लिए 47 टीमें काम कर रही हैं और सर्वेक्षण जल्द ही पूरा हो जाएगा।
जिला शिक्षा अधिकारियों से प्राप्त स्कूलों की रिपोर्ट के आधार पर डिप्टी कमिश्नर ने निर्देश दिए कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के सभी स्कूल मंगलवार को सामान्य रूप से खोले जाएं और जिन स्कूलों की इमारतों को ज्यादा नुकसान पहुंचा है, उनके बच्चों को पास के गांवों में शिफ्ट किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जिन कमरों को ज्यादा नुकसान पहुंचा है, उन्हें भी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बंद रखा जाए। गौरतलब है कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 31 प्राइमरी और 13 स्कूल सीनियर सेकेंडरी हैं, जिनमें से 5 स्कूल भवन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं और 4 स्कूल भवन भी असुरक्षित हैं। इन स्कूलों की शिक्षा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए कक्षाओं को अन्य स्कूलों में शिफ्ट कर दिया गया है।
इस मीटिंग में अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर रोहित गुप्ता, एस.डी.एम. अजनाला रविंदर सिंह, जिला राजस्व अधिकारी नवकीरत सिंह रंधावा, सिविल सर्जन डॉ. स्वर्णजीत धवन, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार, जिला पंचायत एवं विकास अधिकारी संदीप मल्होत्रा, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी दिलबाग सिंह और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here