डिप्टी कमिशनर द्वारा हुक्म जारी, पटवारी के अलावा ये कर्मचारी भी कर सकेंगे दस्तावेज़ की तसदीक
punjabkesari.in Tuesday, Sep 12, 2023 - 06:19 PM (IST)

मालेरकोटला (जहूर) : डिप्टी कमिशनर डा. पल्लवी की तरफ से जारी हुक्मों अनुसार पंजाब सरकार की तरफ से राज्य में विभिन्न विभागों में असामियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है और स्कूलों-कालेजों में भी दाखि़लों की प्रक्रिया चल रही है। इस लिए विद्यार्थियों और संभावित उम्मीदवारों को अपने फार्मों के साथ विभिन्न तरह के सर्टिफिकेट बनाने के लिए फील्ड रिपोर्ट संबंधी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
हुक्मों अनुसार लोग हितों को मुख्य रखते हुए और इस काम के जल्द निपटारे के मद्देनज़र समूह आधिकारियों को हिदायत की जाती है कि यदि किसी भी फार्म पर तस्दीक करवाई जानी जरूरी है तो सर्टिफिकेट बनाने के लिए नम्बरदार/पटवारी के अलावा सरपंच, सदस्य पंचायत, पंचायत सचिव, म्यूंसीपल पार्षद, चेयरमैन, जि़ला परिषद, चेयरमैन ब्लाक समिति से बिना जिले में किसी भी स्कूल के प्रिंसिपल, मुख्याध्यापक, अध्यापक व कोई सरकारी कर्मचारी जो कि दरख़ासती को निजी तौर पर जानते होने की तस्दीक भी मानने योग्य होगी। यदि ज़मीन की तस्दीक की ज़रूरत पड़ती है तो ए.एस.एम. फ़र्द केंद्र से रिपोर्ट ले ली जाए। यह हुक्म अगले हुक्मों तक लागू रहेंगे।