युद्ध की स्थिति के बीच पंजाब में गुरुद्वारों के लिए आदेश जारी, पढ़ें...

punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 03:57 PM (IST)

पंजाब डेस्क : भारत-पाकिस्तान में युद्ध के बने हालात के बीच राज्य के गुरुद्वारों में सख्त आदेश जारी हो गए हैं। ये आदेश सीमावर्ती गांवों में स्थित गुरुद्वारों के लिए जारी किए गए हैं। इस बीच, तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब बाबा टेक सिंह ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से खाली हो चुके गुरुद्वारों से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की पवित्र सरूप सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की अपील की है।

दरअसल, भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को ध्यान में रखते हुए सीमावर्ती जिलों के कई गांवों को लोगों द्वारा खाली करने की खबरें आ रही हैं, जिसके बाद जत्थेदार की ओर से ये आदेश जारी किए गए हैं। सिंह साहिब ने कहा है कि सीमावर्ती क्षेत्रों के सिख संगठनों को भी इस कार्य में सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकारों को सीमावर्ती क्षेत्रों में सभी धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए और उन पर कोई हमला नहीं होना चाहिए क्योंकि यह धर्म का मामला है। उन्होंने कल पुंछ में गुरुद्वारा साहिब पर हुए हमले की भी निंदा की।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News