Punjab: बंद किए गए यह Clinic! सख्त Action के बाद मैडीकल स्टोर पर भी जांच के आदेश

punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 01:55 PM (IST)

अमृतसर: डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य सोसायटी की बैठक हुई, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने सिविल सर्जन डा. किरनदीप कौर के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के कार्य की काफी सराहना की गई। उन्होंने कहा कि एन.सी.डी. कंपेन में अमृतसर पंजाब में पहले स्थान पर आया है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अपने सभी लक्ष्य समय पर पूरे किए हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला प्रशासन के आदेशों पर घरों में डिलीवरी करने वाली अनट्रेंड दाइयों खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए 2 अनट्रेंड दाइयों के क्लीनिक बंद करवाए हैं व उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। डी.सी. ने कहा कि राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम अधीन स्कूलों में पी.टी. मीट दौरान बच्चों का हैल्थ चैक भी करवाया जाए और पी.टी. मीट वाले दिन स्कूलों में हैल्थ चैकअप कैंप लगाए जाए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मरीजों की सुविधा के लिए अधिक से अधिक आयुष्मान भारत कार्ड बनाए जाएं, टी.बी. कंपेन के सभी लक्ष्य समय पर पूरे किए जाएं, तंबाकू मुक्त गांवों का इनरोलमैंट में वृद्धि की जाए, ड्रग ब्रांच द्वारा मैडीकल स्टोररों की जांच बढ़ाई जाए।

इस अवसर पर सिविल सर्जन डा. किरनदीप कौर, जिला परिवार भलाई अधिकारी डा. नीलम भगत, जिला टीकाकरन अधिकारी डा. भारती धवन, डिप्टी कमिश्नर डा. गुरमीत कौर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. जसपाल सिंह, जिला एपिडमोलोजिस्ट डा. हरजोत कौर, जिला एपिडमोलजिस्ट आई.डी.एस.पी. डा. नवदीप कौर, जिला एम.ई.आई.टो. अमरदीप सिंह, जोनल लाइसैंस अथॉरिटी ड्रग कुलविंदर सिंह, सहायक कमिश्नर फूड राजिंदरपाल सिंह समूह सीनियर मैडीकल अधिकारी व स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News