पंजाब के सभी कालेज और यूनिवर्सिटियां 14 अप्रैल तक बंद रखने के आदेश

punjabkesari.in Tuesday, Mar 31, 2020 - 03:56 PM (IST)

लुधियाना(विक्की): जैसे-जैसे समय गुजर रहा है, कोरोना वायरस पूरे राज्य में अपने पैर पसार रहा है। कोरोना वायरस (कोविड -19) के खतरे को देखते हुए पंजाब सरकार की तरफ से अब राज्य की सभी सरकारी /गैर सरकारी यूनिवर्सिटियां और कालेजों को 14 अप्रैल तक छुट्टियां करने के आदेश दिए हैं।

 उच्च शिक्षा विभाग, पंजाब के सचिव राहुल भंडारी ने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए पहले 31 मार्च तक राज्य की सभी सरकारी /गैर सरकारी यूनिवर्सिटियाँ और कालेजों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए थे। पर  अब बढ़ रहे कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर राज्य की सभी सरकारी /गैर सरकारी यूनिवर्सिटियां और कालेज 14 अप्रैल तक बंद रहेंगे। यूनिवर्सिटी /कालेजों के टीचिंग और नान टीचिंग कर्मचारी अपने हैड  पर उपस्थित रहेंगे और ज़रूरत पड़ने पर लगाई गई ड्यूटी पर तुरंत मौजूद होंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News