बड़ी स्कीम के लिए Students के Documents तैयार रखने के आदेश, जल्द ही....

punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 10:09 AM (IST)

लुधियाना (विक्की): छात्रों के लिए बेहद खास खबर सामने आई है। डायरैक्टर जनरल स्कूल शिक्षा,पंजाब के निर्देशानुसार केंद्र और राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न स्कॉलरशिप स्कीम्स के लिए योग्य विद्यार्थियों के आवेदन की प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू की जाएगी। इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (सैकेंडरी/एलीमैंट्री) और स्कूल प्रिंसीपलों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

निर्देशों के अनुसार, छात्रों के प्रवेश के समय ही यह सुनिश्चित किया जाए कि जो विद्यार्थी इन स्कीम्स के लिए पात्र हैं, उनका चयन समय पर कर लिया जाए। विद्यार्थियों के सभी आवश्यक दस्तावेज़ जैसे आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और सक्रिय बैंक खाता (जो आधार से लिंक हो) पहले ही तैयार करवा लिए जाएं ताकि आवेदन प्रक्रिया में कोई बाधा न आए। प्रत्येक स्कूल में एक इंस्टीच्यूट नोडल अधिकारी और जिला स्तर पर जिला सैक्शनिंग अथॉरिटी नियुक्त की गई है जो आवेदन संबंधी समस्याओं का समाधान करेगी। यदि किसी समस्या का समाधान स्कूल या जिला स्तर पर न हो सके तो उसे स्पष्ट कारणों सहित मुख्य कार्यालय के ई-मेल पर भेजा जाए।

जिला स्कॉलरशिप नोडल अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है कि वे रिकॉर्ड को अच्छी तरह जांचकर ही डाटा वैरीफाई कर मुख्य कार्यालय को फॉरवर्ड करें ताकि स्कॉलरशिप का लाभ केवल पात्र छात्रों को ही मिले। स्कूलों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि वे अधिक से अधिक पात्र छात्रों को प्रेरित करें और पोर्टल पर समय रहते आवेदन सुनिश्चित करें। यदि किसी स्कूल द्वारा समय पर डाटा फॉरवर्ड नहीं किया गया या योग्य विद्यार्थियों का आवेदन नहीं करवाया गया तो संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट की जाएगी। विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों में कहा गया है कि ई-पंजाब पोर्टल और नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल शीघ्र ही खोले जाएंगे, अतः सभी आवश्यक दस्तावेजों को पहले से तैयार करके रिकॉर्ड में सुरक्षित रखा जाए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News