पंजाब में स्कूल खुलने के आदेश जारी लेकिन 70 प्रतिशत Schools..., चिंता में Parents

punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 06:22 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद): रावी दरिया में आई खतरनाक बाढ़ से हुई तबाही के बाद, पंजाब सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार, राज्य में स्कूल आज 9 सितम्बर को लगभग 12 दिनों बाद खुल रहे हैं। लेकिन बच्चों को स्कूल बुलाना विशेष कर सीमावर्ती इलाके के सरकारी स्कूलों फिलहाल ठीक नहीं होगा। क्योंकि बाढ़ के कारण कई स्कूलों में अभी भी पानी भरा हुआ है और जहां पानी निकल गया है, वहां कीचड़ और दुर्गंध की भरमार है। वहीं अगर उन स्कूलों की बात करें जहां बाढ़ से कोई नुकसान नहीं हुआ, तो लगातार हुई बारिश ने इस सरकारी स्कूल भवनों की हालत खस्ता कर दी है। 

सर्वेक्षण के अनुसार, जिला गुरदासपुर के लगभग 70 प्रतिशत सरकारी स्कूल भवन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। गुरदासपुर के स्कूल ऑफ एमिनैंस की बात करें तो स्कूल शहर में है इसलिए बाढ़ का पानी स्कूल तक तो नहीं पहुंचा। लेकिन बारिश के कारण स्कूल के अंदर 2 फीट पानी जमा हो गया। स्कूल के लगभग सभी कमरों की छतें टपक रही है। स्कूल के प्रिंसीपल अनिल भल्ला के मुताबिक, स्कूल में मच्छरों की भरमार है और पूरे स्कूल में बदबू फैल रही है। 

छतों के टपकने के कारण, स्कूल का कीमती सामान और कम्पयूटरों को भी पानी से बचाने के लिए तिरपाल से ढका गया है। यदि भारत-पाकिस्तान सीमा पर सटे सरकारी स्कूलों की बात करें तो गांव हकीमपुर के सरकारी स्कूल के चारों तरफ आज भी पानी भरा हुआ है। स्कूल जाने का रास्ता नही है।

पानी के कारण चारों तरफ बदबू का आलम है। इसी तरह सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल लड़किया दोरांगला की बात करें तो इसकी दोनों ईमारतों में पानी भर जाने के कारण सारा समान खराब हो गया है। स्कूली के डैस्क खराब हो गए है तथा कम्पूयटर लैब में भारी भरने के कारण मुश्किल बनी हुई है। स्कूल में सांप घूमते दिखाई दे रहे हैं तथा स्कूल में रखा मिड-डे मील राशन पूरी तरह से खराब हो गया है। स्कूल के कुछ कमरों में तो 6 से 7 फुट तक पानी भर गया था।

इसी तरह गांव इस्माईलपुर, शाहपुर में मिड़ल तथा प्राइमरी स्कूल, मददेपुर, वजीरपुर में भी सरकारी स्कूलों में 3 से 4 फुट पानी भर जाने के कारण स्कूलों की हालत बच्चों को स्कूलों में बुलाने के लिए ठीक नही है। इसी तरह मकोड़ा पत्तन के सामने रावी दरिया के पार बसे गांवों में चल रहे सरकारी स्कूलों में कई कई फुट पानी भर जाने से पूरे स्कूल अभी भी कीचड़ से भरे हुए है। स्कूलों को सही हालत में लाने के लिए कई दिन लग सकते हैं। सरकारी स्कूलों में सफाई कर्मचारियों का न होना भी इस मुसीबत पर काबू पाने में मुख्य रूकावट है।

क्या कहना है जिला शिक्षा अधिकारी का

इस संबंधी जिला शिक्षा अधिकारी के अनुसार सरकारी स्कूल शुरू करने से पहले 1-2 दिन में स्कूलों की पूरी रिर्पोट ली जाएगी। उसके बाद ही स्कूलों को खोला जाए तो कुछ दिन बंद रखा जाए संबंधी निर्णय लिया जाएगा। क्योंकि बच्चों के जीवन से किसी तरह का समझौता नही किया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News