PRTC बसों पर लगे आपत्तिजनक पोस्टर व स्लोगन हटाने के आदेश पर मचा हंगामा
punjabkesari.in Sunday, Jul 03, 2022 - 10:25 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2022_7image_10_25_1130526971.jpg)
लुधियाना : पंजाब पुलिस द्वारा पी.आर.टी.सी. की बसों में लगे जरनैल सिंह भिंडरांवाला के पोस्टरों सहित बसों के पीछे लिखे आपत्तिजनक स्लोगन को तुरंत हटाने के लिए सभी जिलों के पुलिस कमिश्नरों और एस.एस.पी. को आदेश दिए गए हैं। सरकार के इन आदेशों का शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों द्वारा विरोध शुरू कर दिया गया है।
इस पत्र में हिन्दू संस्थाओं द्वारा ऐसे पोस्टरों और स्लोगनों का विरोध करने का भी जिक्र किया गया है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य गुरचरण सिंह ग्रेवाल सहित अन्य ने इसका कड़ा विरोध दर्ज करते हुए कहा कि सरकार किस नियम के तहत ऐसा कर रही है, भिंडरांवाला को अगर सिख अपना हीरो मानते हैं और उनके पोस्टर लगाते हैं तो इसके खिलाफ आदेश जारी कर सरकार जान-बूझकर माहौल खराब करना चाहती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here