शहर में सरेआम उड़ रही आदेशों की धज्जियां, हादसे के बाद जिम्मेदार कौन?

punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 06:02 PM (IST)

कोटईसे खां : हर रोज कस्बे के मेन चौक में पुलिस पोस्ट के नजदीक से मिट्टी से भरी ट्रालियां बिना ढके गुजर रही हैं। ट्रालियां मिट्टी से इतनी भरी हैं कि रास्ते में मिट्टी गिरती रहती है, जिस कारण कस्बे के मेन चौक के अलावा कस्बे की सड़कों पर सिर्फ मिट्टी ही दिखाई देती है, जो सड़क पर चलने वाले लोगों की आंखों में पड़ रही हैं, जिस कारण न सिर्फ लोगों की आंखों को नुकसान पहुंच रहा है, बल्कि यह सड़क हादसों का खतरा भी पैदा करता है, जिस कारण लोग अपनी जानें भी गंवा सकते हैं।

डी.सी. मोगा द्वारा मिट्टी की ट्रालियां बिना ढके ले जाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई गई हैं। फिर भी ट्रैक्टर चालक मेन चौक में पोस्ट के नजदीक से मिट्टी की बिना ढके ट्रालियां निकाल रहे हैं, जहां हर समय चार से पांच पुलिस मुलाजिम ड्यूटी पर होते हैं। उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई न करके, एक तरफ पुलिस डी.सी. मोगा के आदेशों को हवा में उड़ा रही हैं। गौरतलब है कि मोगा के डी.सी. सागर सेतिया ने भारतीय सिविल सुरक्षा एक्ट 2023 की धारा 163 अधीन प्राप्त पावरों का प्रयोग करते हुए जिला मोगा में मिट्टी, रेत, बजरी, सीमेंट व ईंटें आदि निर्माण सामग्री को बिना ढके ले जाने पर पूर्ण पाबंदी लगाई हुई है। उन्होंने कहा था कि बारीक सामग्री सड़क पर चलने वाले लोगों की आंखों में पड़ती है, जिससे सड़क हादसों का खतरा पैदा होता है, जिससे जानें भी जा सकती हैं, इसलिए यह पाबंदी लगाई गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News