पंजाब शिक्षा विभाग ने टीचिंग व नॉन-टीचिंग स्टाफ की ACR संबंधी जारी किए ये आदेश
punjabkesari.in Sunday, Feb 18, 2024 - 03:47 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब शिक्षा विभाग की तरफ से टीचिंग व नॉन-टीचिंग स्टाफ की एनुअल कॉन्फिडेंस रिपोर्ट को लेकर कुछ अहम फैसला लिया गया है। दरअसल अब एनुअल कॉन्फिडेंस रिपोर्ट(ACR) को ऑनलाइन भरने के आदेश जारी किए गए हैं। इस संबंध में स्पष्टीकरण देते हुए पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने बताया है कि इससे स्टाफ की प्रमोशन व अन्य कामों को सही तरीके से पूरा किया जा सकेगा व रिकोर्ड गायब होने की भी कोई समस्या नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि हार्ड कोपी के तौर पर जमा करवाई जाने वाली एसीआर रिपोर्ट स्वीकार्य नहीं होगी। रिपोर्ट आईएचआरएमएस पोर्टल पर भरी जानी आवश्यक होगी। उन्होंने कहा कि 49 अधिकारियों को एसीआर के कामों को सही तरीके से पूरा करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here