Jalandhar : गुंडागर्दी का नंगा नाच, बीच सड़क युवक पर जानलेवा हमला
punjabkesari.in Wednesday, May 24, 2023 - 11:57 PM (IST)
 
            
            जालंधर : महानगर में गुंडागर्दी का नंगा नाच देखने को मिला। दरअसल पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर जानलेवा हमला होने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि कुछ हमलावरों द्वार बीच सड़क एक युवक पर जानलेवा हमला कर उसके सिर पर ईंटें मारी गई। घटना बस्ती दानिशमंदां इलाके की बताई जा रही है, जहां पर एक युवक से कुछ अन्य हमलावरों द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है।
घायल के भाई का कहना है कि पिछले 10 दिनों से उसके भाई को जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं और आज उक्त युवकों द्वारा उस पर जानलेवा हमला किया गया है। फिलहाल मामला थाना नं. 5 में पहुंच गया है तथा परिवारों वालों का कहना है कि हमलावर नशे के कारोबारी हैं, जिन पर कि प्रशासन को नुकेल कसनी चाहिए।


 
                     
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            