जिले में बढ़ा डेंगू का प्रकोप, जानें कितने मरीज आए सामने
punjabkesari.in Friday, Sep 01, 2023 - 10:28 PM (IST)

लुधियाना (सहगल) : जिले में डेंगू का प्रकोप धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। शहर के चंद प्रमुख अस्पतालों में आज डेंगू के 15 मरीज रिपोर्ट हुए, जबकि कुछ निजी नर्सिंग होम तथा प्राइवेट क्लीनिक में उपचार के लिए पहुंचे। स्वास्थ्य विभाग ने आज 8 मरीजों में डेंगू की पुष्टि की है। रिपोर्ट के अनुसार अब तक 128 डेंगू पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं जबकि 700 के करीब मरीजों को संदिग्ध श्रेणी में रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग ने आज जिन 8 मरीजों की पुष्टि की है, उनमें साथ पॉजिटिव शहरी इलाकों के रहने वाले हैं जबकि एक गांव हठुर का रहने वाला है। अन्य मरीजों में एक चंद्रनगर एक ऋषि नगर के अलावा न्यू विजय नगर ईएसआईसी कॉलोनी ताजपुर रोड तथा बस्ती जोधेवाल आदि क्षेत्र के रहने वाले हैं।