अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर हुआ लीक, ड्रिप और खून की बोतल उतार भागे मरीज
punjabkesari.in Wednesday, Jul 21, 2021 - 06:15 PM (IST)

मोगा (विपिन): मोगा से सरकारी अस्पताल के जच्चा-बच्चा वार्ड में आज एक बड़ा हादसा हो गया। हालांकि इस हादसे को समय रहते ही टाल दिया गया लेकिन ऐसा मामला सामने आने के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। मिली जानकारी के अनुसार मोगा के अस्पताल के जच्चा-बच्चा वार्ड में ऑक्सीजन सिलेंडर लीक हो गया। सिलेंडर लीक होने से वार्ड में भगदड़ मच गई। इस दौरान वहां बैठे सभी लोग आनन-फानन में भागने लगे।
इतना नहीं स्टाफ भी मरीजों के साथ वहां से तुरंत भागे। मरीज अपनी ड्रिप और खून की बोतले उतार कर भागने लगे जिसके चलते खून भी जमीन पर बिखरा मिला। वही वहां के ही एक ऐम्बुलेंस ड्राईवर ने भीतर जाकर ऑक्सीजन वाल्व बंद किया जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
राहत की बात यह रही कि इससे कोई जान-माल का नुक्सान नहीं हुआ है। इस हादसे में अस्पताल की लापरवाही सबसे पहले सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार ऑक्सीजन सिलेंडर बदलने वाला स्टाफ भी ट्रेंड नहीं है।
इस मामले में सरकारी अस्पताल ने एस.एम.ओ. का कहना है कि ऑक्सीजन सिलेंडर का नट ढीला हो गया जिसके चलते वह लीक हो गया। जिससे वहां भगदड़ मच गयी और लोग अपनी जान बचाने के लिए वहां से भागने लगे। उनके मुताबिक समय रहते सब ठीक कर लिया गया और बड़ा हादसा होने से टल गया।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here