करवाचौथ के दिन उजड़ी परिवार की खुशियां, 24 वर्षीय शख्स की दर्दनाक मौत, टुकड़े-टुकड़े हुई लाश
punjabkesari.in Thursday, Nov 02, 2023 - 11:36 AM (IST)
जालंधर: करवा चौथ के दिन दोपहर करीब 2.30 बजे स्थानीय बशीरपुरा रेलवे फाटक के पास एक युवक ने कटिहार एक्सप्रैस ट्रेन (15707) के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली। मृतक की पहचान कशिश बजाज (24) पुत्र रमन कुमार निवासी गुरु नानकपुरा के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर थाना जी.आर.पी. के एस.एच.ओ. अशोक कुमार, ए.एस.आई. हीरा सिंह, आर.पी.एफ. के एएसआई परमजीत सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जांच की।
जानकारी के मुताबिक मृतक की जेब से उसके मोटरसाइकिल की चाबी मिली जोकि रेल लाइनों के किनारे ही खड़ा था। घटनास्थल पर मृतक के परिजन भी पहुंच गए और दो हिस्सों में बंटे अपने जवान बेटे का शव रेल लाइनों में पड़ा देखकर दंग रह गए। महिलाएं विलाप करने लगीं।पुलिस ने टुकड़ों में बंटे शव को इकट्ठा करके सिविल अस्पताल भेजा। मृतक के पिता रमन कुमार ने कहा कि कशिश अपने गुरु नानक पुरा वाले घर से कमल विहार स्थित अपने दूसरे घर जाने के लिए निकला था। करीब आधे घंटे बाद ही उन्हें इस घटना के बारे में सूचना मिली।
मृतक के पिता ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि उनके बेटे ने ऐसा कदम क्यों उठाया। वह एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता था। उसे किसी तरह की कोई टैंशन नहीं थी। कशिश की एक छोटी बहन भी है। दोनों अभी अविवाहित थे। पिता रमन प्लास्टिक के लिफाफे सप्लाई करने का काम करते हैं। वहीं दूसरी तरफ युवक के खुदकुशी करने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। लोगों का कहना था कि मामला किसी लड़की से जुड़ा भी हो सकता है। कशिश के मोबाइल की डिटेल निकालने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकती है। पुलिस ने कहा कि परिजनों के बयान लेकर अगली कार्रवाई की जाएगी। कल पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।