शारीरिक और जोड़ों की दर्दों से पीड़ित मरीजों के लिए अहम खबर, ‘पेनकूल’ ट्यूब से मिलेगी राहत

punjabkesari.in Monday, Nov 02, 2020 - 02:20 PM (IST)

अमृतसर (खन्ना): ट्रस्ट हैल्थ केयर के डायरैक्टर एस.पी. सिंह चावला एम.एस.सी. कैमिस्ट्री ने बताया कि हैल्थ केयर द्वारा तैयार की गई ‘पेनकूल’ ट्यूब विभिन्न प्रकार की शारीरिक दर्दों से पीडि़त मरीजों के लिए वरदान साबित हो रही है और लाखों पीड़ित मरीज ‘पेनकूल’ ट्यूब का प्रयोग कर दर्दों की बीमारियों से राहत पा चुके है तथा पा रहे हैं व दर्द रहित जीवन व्यतीत कर रहे हैं।

‘पेनकूल’ ट्यूब बड़ी कंपनियों के मुकाबले अच्छे परिणाम दे रही है। उन्होंने बताया कि ‘पेनकूल’  ट्यूब घुटने, कंधे, बैक पेन, सर्वाइकल पेन, लिगामैंट्स, मसल इंजरी तथा हड्डियों व जोड़ों के दर्द को जड़ से खत्म करने हेतु बहुत ही कारगर साबित हो रही है। एस.पी. चावला ने बताया कि पेनकूल ट्यूब में सफलता की दर 100 प्रतिशत सामने आ रही है जो चिकित्सा विषय पर सम्मानजनक बात है।‘पेनकूल’ ट्यूब की देश में रिकार्ड बिक्री उक्त ट्यूब की बिक्री की सफलता दर को दर्शाती है। ‘पेनकूल’सभी मैडीकल स्टोरों पर उपलब्ध है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News