सिखों ने पाकिस्तान में पेश की मिसाल, वीडियो हुआ वायरल

punjabkesari.in Thursday, Jun 14, 2018 - 05:18 PM (IST)

इस्लामाबादः रमजान के पवित्र महीने में एक बार फिर हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल देखने को मिली है। एकता की मिसाल का सिखों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मुसलमान भाई इन सिख युवकों की प्रशंसा कर रहे हैं, जो दूसरे धर्म के होते हुए भी मुस्लिमों को उनके रोजा रखने में मदद कर रहे है।

PunjabKesari

यह वीडियो पाकिस्तान के इस्लामाबाद का हैं जहां सिखों ने रमज़ान मौके पर रोज़ा रखने वालों को इफ्तार बांटी। यह सिख नौजवान पंजाबी सिख संगत वालंटियर के हैं। सिख ऐसी कौम है, जोकि मानवता की मदद के लिए आगे रहते है। 

PunjabKesari

रमज़ान मौके पर इफ्तार बांट कर सिखों ने इंसानियत की एक अलग मिसाल पेश की है। सिखों का ऐसा करना यह संदेश देता है कि हम सब एक हैं और हमें सभी को एकजुट होने की ज़रूरत है। जहां कभी आफ़त या कोई बड़ी मुसीबत आती है तो वहां सिख लंगर लगाते हैं। वह यह नहीं देखते कि वह कोई अलग धर्म का है, बल्कि मानवता की सेवा करना वह अपना धर्म समझते हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News