पाकिस्तान का पानी रोकने के लिए पंजाब सरकार ने केंद्र से मांगे 412 करोड़

punjabkesari.in Wednesday, Feb 27, 2019 - 05:37 PM (IST)

नई दिल्ली/चंडीगढ़: भारतीय नदियों का पानी पाकिस्तान में जाने से रोकने के लिए पंजाब सरकार ने रावी-उज्ज नदियों के संगम पर मकोरा पत्तर बांध बनाने के लिए केंद्र से 412 करोड़ रुपए मांगे हैं और इसे राष्ट्रीय परियोजना मानने का अनुरोध किया है। पंजाब सरकार की आज यहां जारी बयान के अनुसार केंद्रीय जल संसाधन, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से पंजाब के ग्रामीण विकास मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा व जल संसाधन मंत्री सुखविंदर सिंह सरकारिया ने दिल्ली में मिलकर यह अनुरोध किया। उन्होंने गडकरी को बताया कि इस बांध के निर्माण से पाकिस्तान को जाने वाला 600 क्यूसेक पानी रोका जा सकेगा और इसका इस्तेमाल सिंचाई उद्देश्यों के लिए किया जा सकेगा।   

PunjabKesari

गडकरी ने परियोजना को सैद्धांतिक सहमति दी
गडकरी को बताया गया कि एक सात किलोमीटर लंबा चैनल बनाया जाएगा जो पानी को कलांपुर-रामदास नहर प्रणाली में डालने के लिए इस्तेमाल होगा। इससे एक लाख एकड़ जमीन की सिंचाई हो सकेगी तथा सीमाई क्षेत्र के 100 गांवों व छह नगरों को पेयजल की आपूर्ति की जा सकेगी। दोनों मंत्रियों ने गडकरी से अनुरोध किया कि इसे राष्ट्रीय परियोजना के रूप में मान्यता दी जाए व निधि जारी की जाए ताकि कम से कम समय में पानी पाकिस्तान जाने से रोका जा सके और देश में इस्तेमाल किया जा सके। विज्ञप्ति के अनुसार गडकरी ने परियोजना को सैद्धांतिक सहमति दे दी और राज्य सरकार को विस्तृत परियोजना रिपोर्ट देने को कहा ताकि सभी तकनीकी पहलुओं की जांच की जा सके। मंत्रियों ने गडकरी से अप्पर बारी दोआब कनल परियोजना के विस्तार के बारे में भी चर्चा की जिसके तहत इस समय कुल 5.13 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में से 2.76 लाख हेक्टेयर जमीन की सिंचाई हो रही है पर परियोजना पूरी होने पर सारी जमीन की सिंचाई की जा सकेगी। 

PunjabKesari

दोनों मंत्रियों ने ये भी किया अनुरोध 
बाजवा और सरकारिया ने केंद्रीय मंत्री से केंद्र निर्मित जम्मू-कटरा एक्सप्रेस हाइवे परियोजना अमृतसर-डेरा बाबा नानक और कलानौर से जोडऩे का भी अनुरोध किया तथा कहा कि उससे एक्सप्रेसवे करतारपुर-डेरा बाबा नानक कॉरिडोर से जुड़ जाएगा और उन लाखों श्रद्धालुओं को लाभ होगा जो करतारपुर साहिब जाना चाहेंगे। केंद्रीय मंत्री ने इस पर भी सैद्धांतिक सहमति दी है तथा अधिकारियों से परियोजना की पिछले व नए प्रस्तावों की तुलनात्मक रिपोर्ट बनाने को कहा है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News