भारतीय सीमा में फिर घुसा पाकिस्तानी ड्रोन, BSF ने फायरिंग कर दागे बम

punjabkesari.in Tuesday, Nov 15, 2022 - 01:37 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद): पाकिस्तान से आए ड्रोन को सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने तेज रोशनी वाले बम फैंक कर तथा 10 राऊंड फायर कर वापिस पाकिस्तान भागने के लिए मजबूर कर दिया।

इस संबंधी जानकारी देते हुए गुरदासपुर सैक्टर के डी.आई.जी.प्रभाकर जोशी ने बताया कि गुरदासपुर सैक्टर अधीन आती न्यू टेंट पोस्ट बी.ओ.पी.के पास गत देर शाम एक ड्रोन की आवाज सुनाई दी। जिस पर डयूटी पर तैनात 121 बटालियन के जवानों ने तुरंत कारवाई करते हुए पहले तो ड्रोन पर 10 राऊंड फायर किए तथा बाद मे तीन तेज रोशनी वाले बम फैंके। जिसके कारण ड्रोन वापिस पाकिस्तान की तरफ भाग गया। डी.आई.जी.प्रभाकर जोशी ने बताया कि सीमा पर सुरक्षा बल के जवाने पूरी तरह से सर्तक है तथा पाकिस्तान की ड्रोन नीति का मुकाबला करने के लिए पूरी तरह से सक्षम तथा सर्तक हैं। उन्होने कहा कि ड्रोन के वापिस चले जाने के बाद ईलाके मे सर्च अभियान चलाया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News

Recommended News