फिरोजपुर में फिर दिखे 3 पाक ड्रोन, BSF ने की फायरिंग, वापिस लौटे

punjabkesari.in Tuesday, Oct 22, 2019 - 08:16 PM (IST)

फिरोजपुर(कुमार, मनदीप, आनंद): फिरोजपुर भारत-पाक बॉर्डर पर हुसैनीवाला, गांव हजारा सिंह वाला, टैंडी वाला और एच.के. टावर के एरिया में 8, 9 और 10 अक्तूबर को पाकिस्तानी ड्रोन देखे जाने के बाद हुसैनीवाला भारत-पाक बॉर्डर पर तैनात बी.एस.एफ. जवानों ने गत देर रात्रि 3 पाकिस्तानी ड्रोनों को भारत की ओर आते देखा जिन पर उन्होंने फायरिंग भी की। मगर ये ड्रोन पाकिस्तानी सीमा में वापस लौट गए। बी.एस.एफ. अधिकारियों से इस बात की पुष्टि करने संबंधी कई बार प्रयास किया गया, मगर सरकारी तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी।  

PunjabKesari

गांव हजारा सिंह वाला में इनोवा छोड़कर बाइक पर फरार हुए संदिग्ध
आज बॉर्डर के साथ लगते सीमावर्ती गांव हजारा सिंह वाला में कुछ अज्ञात संदिग्ध व्यक्ति एक इनोवा कार में देखे गए। लोगों को जैसे ही उन पर शक हुआ तो वे इनोवा वहीं छोड़कर फरार हो गए। गांव की महिला महिन्द्र कौर ने बताया कि कार में सवार व्यक्ति मोटरसाइकिल पर बैठकर गए हैं। करीब आधे घंटे के बाद पुलिस यहां पहुंची जिसने कार कब्जे में लेकर इसकी तलाशी ली और सारे एरिया में सर्च किया। अमृतसर से प्री-वैडिंग के लिए आए युवक ने बताया कि उन्होंने कार से निकलकर मोटरसाइकिल पर बैठकर जाते लोगों को देखा है। सूत्रों अनुसार पुलिस इस घटना को लेकर अलग-अलग एंगलों से जांच कर रही है, मगर कोई भी पुलिस अधिकारी या कर्मचारी इस संबंधी बात करने या किसी भी तरह की जानकारी देने को तैयार नहीं है। पुलिस गंभीरता से पता लगाने में जुटी है कि इनोवा कार में आए और मोटरसाइकिल पर बैठकर गए व्यक्ति कौन हैं? 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News