पाकिस्तानी रेंजर्स ने दर्शकों के लिए खोली टूरिस्ट गैलरी

punjabkesari.in Monday, Oct 05, 2020 - 01:43 PM (IST)

अमृतसर(नीरज): कोरोना महामारी के बीच पाकिस्तानी रेंजर्स ने अपने वाघा बार्डर पर टूरिस्ट गैलरी दर्शकों के लिए खोल दी है।

 कई महिनों से पाकिस्तान ने अपनी टूरिस्ट गैलरी में आम जनता की एंट्री को बंद कर रखा था, रविवार को भी पारिस्तान की टूरिस्ट गैलरी में दर्शक आए और पाकिस्तान रेंजर्स की परेड देखी, लेकिन बी.एस.एफ. की तरफ से रिट्रीट सेरामनी परेड में पाकिस्तान रेंजर्स को किसी प्रकार का सहयोग नहीं किया जा रहा है, क्योंकि पाकिस्तान रेंजर्स ने 15 अगस्त को परेड वाले दिन जब बी.एस.एफ.के महानिदेशक अटारी बार्डर परेड स्थल पर उपस्थित थे।

उस समय बी.एस.एफ. का सहयोग नहीं किया था। बी.एस.एफ. के तिरंगा उतारने से पहले ही अपना झंडा उतार लिया था। रिट्रीट सेरामनी परेड की बात करें तो अभी तक पंजाब सरकार व केंद्र सरकार ने यहां पर टूरिस्ट एंट्री शुरू करने के लिए अभी तक कोई इशारा नहीं किया है और अभी कुछ महीने में बी.एस.एफ. की टूरिस्ट गैलरी में लोगों की एंट्री संभव भी नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News