गांव खुदारपुर से पाकिस्तानी मोहर लगा कबूतर पकड़ा

punjabkesari.in Saturday, May 23, 2020 - 03:36 PM (IST)

गुरदासपुर(विनोद, गोराया): सीमावर्ती गंव खुदारपुर के पास सुबह करीब 6.40 पर लोग ने एक सफेद रंग का कबूतर पकड़ा। इस कबूतर के पंखों पर एक पाकिस्तान की मोहर लगी हुई थी तथा लाल स्याही से डिप्टी हरून ग्यासपुर लिखा था।
PunjabKesari
लोगों ने इसकी जानकारी गांव के सरपंच को दी तथा सरपंच ने आगे बहरामपुर पुलिस को दी। बहरामपुर पुलिस स्टेशन इंचार्ज परमजीत कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने गांव खुदारपुर पहुंच कर कबूतर को कब्जे में लिया तथा आगे जांच शुरू कर दी है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News