टैक्स बचाने वालों में मची दहशत, एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग ने की यह कार्रवाई
punjabkesari.in Friday, Dec 16, 2022 - 04:06 PM (IST)

अमृतसर (इन्द्रजीत): एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग के मोबाइल विंग द्वारा स्थानीय भगता वाला, दाना मंडी के निकट अमृतसर की प्रसिद्ध फर्म एस.जी. इंटरप्राइजेज पर रेड की। विभाग को सूचना थी कि फर्म टैक्स बचाने के लिए गलत तरीके से अपने सिस्टम को चला रही है। इसके लिए पंजाब प्रदेश टैक्सेशन विभाग के मुख्यालय से मिले निर्देश के मुताबिक यह बड़ी कार्रवाई की गई है। इसमें 5 सरकारी वाहन जो अधिकारियों व कर्मचारियों से भरे हुए थे प्रदीप महाजन की उक्त फर्म के बड़े आकार के शैड में पहुंच गए। बताया जाता है कि मोबाइल विंग के अधिकारियों की कड़ी चैकिंग शाम के 7 बजे तक चली। मोबाइल में किस कार्रवाई के कारण पूरे शहर में टैक्स बचाने वालों में दहशत मची हुई है।
बीते दिन बुधवार को दाना मंडी स्थित उक्त फर्म के संस्थान पर सहायक कमिश्नर अमृतसर मोबाइल विंग संदीप गुप्ता के नेतृत्व में चेकिंग टीम में सीनियर स्टेट टैक्स ऑफिसर कुलबीर सिंह, पंडित रमन कुमार शर्मा, परमिंदर सिंह, देवेंद्र सिंह के अतिरिक्त इंस्पेक्टर मैडम सीता सिंह अटवाल, दिनेश कुमार, हरप्रीत सिंह सुरजीत सिंह, सरवन सिंह सहित सभी इंस्पेक्टर भी शामिल थे।
पूरा दिन इस चली कार्रवाई के बीच विभागीय टीमों ने कुछ दस्तावेज भी अपने पास जब्त किए और शैड के रूप में बने हुए गोदाम में पड़े हुए माल का आकलन भी किया। आशंका जताई जा रही है कि इस कार्रवाई के उपरांत भारी भरकम पेनल्टी लगाए जाने के आसार दिखाई दे रहे। हालांकि कुछ "शख्स" वहां पर "सिफारिश" करने के लिए भी कोशिशें कर रहे थे लेकिन मोबाइल विंग की टीम के कड़े तेवर देखते हुए कोई आगे नहीं आया और न ही टीम ने किसी बाहरी व्यक्ति से बात ही की। टीम व्यवहार इस कार्रवाई के दौरान पूरी तरह प्रोफेशनल रहा।
मोबाइल फोन लिए गए कब्जे में
इस इंस्पैक्शन के दौरान पंजाब में पहली बार देखा गया है कि टैक्सेशन विभाग के अधिकारियों ने रेड के दौरान जहां पर फर्म की गहनता से चैकिंग की वहां प्रबंधकों के दो मोबाइल फोन भी अपने कब्जे में ले लिए। इन मोबाइल फोन से विभाग के व्यापारिक लिंक का पता लगाएगा जिससे पूरे टैक्स चोरी का पर्दाफाश होने की विभाग को उम्मीद है। संपर्क करने पर एक जीएसटी अधिकारी ने बताया कि यह सरकार के रेवेन्यू का मामला है। इसके लिए संबंधित फर्म के प्रबंधकों को सहयोग देना होगा। यदि वह स्वयं जांच में सहयोग नहीं देते तो साइबर विशेषज्ञों की मदद ली जाएगी।
डिवीजनल कमिश्नर अजय कुमार ने ली मीटिंग
गुरुवार को देर शाम जालंधर-अमृतसर रेंज के डिवीजनल कमिश्नर अजय कुमार ने अमृतसर मोबाइल विंग मुख्यालय में सभी अधिकारियों के साथ विशेष मीटिंग की। इसके दौरान उन्होंने टैक्स चोरी के खिलाफ कार्रवाई को और तेज करने के निर्देश दिए। अधिकारी ने कहा कि टैक्स चोरी करने वालों पर अधिक से अधिक जुर्माने किए जाएं व 2 नंबर में बिना बिल माल मंगाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जाए। हालांकि अधिकारिक मीटिंग का कोई और ब्यौरा तो नहीं मिला लेकिन बीते दिन हुए दाना मंडी के स्क्रैप कारोबारी पर हुए रेड के संबंध में भी विशेष चर्चा हुई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here