जालंधर की PPR Market में दहशत, होश उड़ा देने वाली तस्वीरें आई सामने

punjabkesari.in Monday, Aug 14, 2023 - 12:54 PM (IST)

जालंधर: पी.पी.आर मार्कीट में थार, क्रेटा, स्यिाज कारों की छतों और खिड़कियों पर बैठ कर हुल्लड़बाजी करने व मार्कीट में सरेआम बुलेट मोटरसाइकिलों पर सवार होकर पटाखे बजाकर दहशत फैलाने की वीडियो सामने आई है। इस पूरे मामले को लेकर कमिश्नरेट पुलिस ने गाड़ियों के मालिकों सहित हुल्लड़बाजी करने वाले करीब 15-20 अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, जबकि पुलिस अज्ञात युवकों की शिनाख्त कर तलाश में जुटी हुई है।

PunjabKesari

ए.डी.सी.पी. सिटी 2 आदित्य कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि पी.पी.आर. मार्कीट में उक्त गाड़ियों की ओपन छतों व दरवाजों की खिड़कियों पर बैठ उक्त युवकों ने हुड़दंग मचाकर दहशत मचा दी। हालांकि पब्लिक प्लेस पर गाड़ियां तेज रफ्तार में चलाकार लोगों की जान को खतरे में डाल दिया था। उन्होंने बताया कि उक्त युवकों की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसके आधार पर महेंद्रा थार (नं. पी.बी.08 एफ ए 800) के मालिक मनवीर सिंह पुत्र गुरमेल सिंह निवासी बाबा दीप सिंह नगर पठानकोट बाइपास, मोटरसािइकल (नं. पी.बी.08 डी.एफ.1926) के मालिक जतिंद्र कुमार पुत्र कर्म चंद निवासी गांव काहनपुर डाकखाना रायपुर, मारुति स्यिाज गाड़ी (नं. पी.बी.08.सी.एस. 7979) के मालिक कांता पत्नी नरेश कुमार निवासी 342 मोहल्ला करार खां व क्रेटा गाडी जिसके नबंर की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है, के मालिकों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

PunjabKesari

ए.डी.सी.पी. सिटी 2 आदित्य कुमार ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने वीडियो में कैद हुई गाडियों के नंबर की डिटेल निकलवा कर उनके मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की शिनाख्त की जा रही है। उन्होंने बताया कि क्रेटा गाडी के नंबर की भी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि कमिश्नरेट पुलिस अब गाड़ी मालिकों को गिरफ्तार कर गाडियों में सवार हुल्लड़बाजी कर रहे युवकों के बारे पूछताछ कर उन्हें भी गिरफ्तार करेगी।

लॉ एंड आर्डर का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कारवाई : ए.डी.सी.पी. आदित्य कुमार
ए.डी.सी.पी. सिटी 2 आदित्य कुमार ने बताया कि पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल के आदेशों के मुताबिक शहर में लाॅ एंड आर्डर को हर हाल में कायम रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर कमिश्नरेट पुलिस ने सुरक्षा के पहले ही कडे़ प्रबंध किए हैं, जबकि नाकों पर भी वाहनों की चैकिंग का जा रही है। उन्होंने साफ कहा कि शहर में ला एंड आर्डर को हर हाल में कायम रखा जाएगा जबकि उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आन दि स्पाट कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अभिवावकों से की अपील
ए.डी.सी.पी आदित्य कुमार ने अभिवावकों से अपील की कि सभी परिजन अपने बच्चों पर निगरानी रखे व बच्चों से घर से बाहर जाते समय उनसे पूछताछ करे कि वह कहां जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभिभावक बच्चों को गाड़ी सोच समझ कर दें। कहीं किसी भी लापरवाही के कारण आपको बाद में पछताना न पडे़। उन्होंने शहरवासियों से बच्चों को शहर में ला एंड आर्डर का पालन करने के साथ-साथ वाहनों के सारे दस्तावेज पूरे रखने की अपील की।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News