अगर मेरा घर गिरा तो मार दूंगा गोली... Punjab में नशा तस्कर की धमकी से मचा हड़ंकप

punjabkesari.in Tuesday, Mar 18, 2025 - 07:35 PM (IST)

सिधवां बेट (चाहल) : राज्य सरकार द्वारा 'युद्ध नशे विरुद्ध' मुहिम के तहत नशा तस्करों की संपत्ति कुर्क करने या उनके मकानों को ध्वस्त करने से नाराज होकर तस्कर गांव के सरपंचों को धमकियां दे रहे हैं। ऐसा ही मामला निकटवर्ती गांव तलवाड़ा से सामने आया है, जहां एक नशा तस्कर ने गांव के सरपंच बलजिंदर सिंह पूनिया को जान से मारने की धमकी दी है। 

PunjabKesari

इसके बाद मामला तूल पकड़ गया और ग्रामीणों ने आज गुरुद्वारा साहिब में अनाउंसमेंट करवाकर पूरे गांव को एकत्रित किया। इस दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और भविष्य में ऐसे तत्वों से सख्ती से निपटा जाए। इस संबंध में सरपंच बलजिंदर सिंह पूनिया ने गांववासियों की एक बड़ी सभा के दौरान बताया कि हमारे गांव का महिंदर सिंह का बेटा बख्शीश सिंह जो पिछले काफी समय से नशे के कारोबार में लिप्त है, उसके खिलाफ नशा तस्करी के करीब 7-8 मामले दर्ज हैं और करीब एक महीने पहले ही वह जमानत पर रिहा हुआ था। 

नशा तस्कर ने कल शाम को सरपंच फोन करके कहा कि, '' प्रशासन ने हमारा मकान तोड़ने का नोटिस दिया है और अगर हमारा मकान गिरा तो मैं एक सप्ताह के अंदर तुम्हें गोली मार दूंगा और अगर मैं ऐसा नहीं कर पाया तो मैं महिंदर सिंह का बेटा नहीं।'' सरपंच ने बताया कि कुछ देर बाद उसके परिवार वालों ने फोन करके कहा कि हमारे आदमी से गलती हो गई है और जब मैंने कहा कि मैं पूरे गांव को इकट्ठा करूंगा और उनसे सलाह करके कोई फैसला लूंगा तो उसने चेतावनी भरे लहजे में कहा, "फिर तो बात और बिगड़ जाएगी।" आज गांववासियों ने एक बड़ी सभा कर जिला पुलिस प्रमुख व सिधवां बेट थाना प्रमुख से मुलाकात कर बख्शीश सिंह के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है और कहा है कि बख्शीश सिंह एक अपराधी किस्म का आदमी है और वह सरपंच की जान ले सकता है। इस बारे में सिधवां बेट थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर हीरा सिंह ने बताया कि सरपंच बलजिंदर सिंह के बयान दर्ज कराने के बाद बख्शीश सिंह के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News