सतलुज दरिया में पानी का जलस्तर बढ़ने से लोगों में दहशत

punjabkesari.in Saturday, Aug 17, 2019 - 09:37 PM (IST)

लुधियाना(अनिल)- स्थानीय कस्बा लाड़ोवाल के नजदीक सतलुज दरिया में पानी का जलस्तर बढऩे के कारण आस पास गांव के लोगों मे दहशत का माहौल बना हुआ है। 

भारी बरसात के कारण भाखड़ा डैम से छोड़े पानी के चलते लोग अपने घरों से सामान बाहर निकाल कर दूसरी जगह पर लेकर जा रहे है सतलुज दरिया के किनारे बसे गांव तलवंडी कलां, कासाबाद, भोलेवाल जदीद, रजापुर, खैहरा बेट आदि गांव में लोगों ने धूसी बांध के अंदर से अपने जानवरों व अन्य सामान को बांध के सुरक्षित जगह रखना शुरू कर दिया। सतलुज दरिया के गांव कासाबाद, सीड फार्म व खैहरा बेट के बांध पर नाजुक प्वाइंट पर प्रशासन द्वारा सिंचाई विभाग के कर्मयारियों की ड्यूटी लगाई हुई है क्योंकि तीन ऐसे प्वाइंट है यहां से बांध टूटने का


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News