पंजाब के गुरुद्वारा साहिब के कमरे में शर्मनाक घटना, गली-मोहल्ले में मच गया शोर
punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 03:56 PM (IST)

सुल्तानपुर लोधी(धीर): सुल्तानपुर लोधी के नजदीकी गांव सैंचा में नशा तस्करों की सरेआम गुंडागर्दी सामने आई है। जहां नशा तस्करों द्वारा गांव के ग्रंथी को कमरे में बंधक बना कर मारपीट करने का समाचार प्राप्त हुआ है।
जानकारी देते हुए सिविल अस्पताल के उपचाराधीन ग्रंथी सिंह जीत सिंह पुत्र हरनेक सिंह निवासी सैंचां ने बताया कि वह पिछले 13 वर्षो से गुरुद्वारा श्री अंगीठा साहिब में गांव सैंचां में ग्रंथी के तौर पर सेवा निभा रहा है। गत दिन दोपहर 12 बजे के करीब गांव के ही चार से 5 व्यक्ति जो कि नशे का कारोबार करते हैं। वह हर रोज गुरुद्वारा साहिब के अंदर गाड़ी खड़ी करके चले जाते थे। इनको मैने कहा कि वह गाड़ी गुरुद्वारा साहिब न लगाए तो उन्होंने मुझे गुरुद्वारा साहिब के एक कमरे के अंदर ले जाकर बंधक बना कर मेरे साथ मारपीट की और मेरी दाड़ी व केसों की बेअदबी की तथा तेजधार हथियारों से मुझ पर हमला करके मुझे घायल भी किया है।
इसके कारण उसके सिर पर गंभीर चोट लगी। उन्होंने कहा कि इसके पश्चात जब मेरी माता प्रीतम कौर पत्नी हरनेक सिंह (75 वर्ष) मुझे छुड़ाने के लिए आए तो उन्होंने मेरी माता को धक्का मार कर फैंक दिया और उसकी बाजू टूट गई। उन्होंने कहा कि गांव में 6-7 व्यक्ति सरेआम नशे का धंधा करते हैं और गुंडागर्दी का नंगा नाच भी करते हैं। उन्होंने पुलिस ने प्रशासन से मांग की कि उक्त व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए और मुझे इंसाफ दिलाया जाए। दूसरी ओर थाना सुल्तानपुर लोधी के एस.एच.ओ. इंस्पेक्टर हरगुरदेव सिंह के साथ बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि मेरी की ओर से चौंकी इंचार्ज के साथ बातचीत करके पीडि़त के ब्यान कलमबंद करके आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी और पीडि़त ग्रंथी सिंह को इंसाफ दिलाया जाएगा।