Punjab: ''पापा की परी'' ने उड़ाए सबके होश! देखें मौके की तस्वीरें

punjabkesari.in Monday, Oct 27, 2025 - 06:35 PM (IST)

फरीदकोट (जगतार दोसांझ): फरीदकोट के तलवंडी वाले पुल के पास एक कार का एक्सीडेंट हो गया है। हादसे के बाद से उसका ड्राइवर मौके से गायब है और गाड़ी पर नंबर प्लेट भी नहीं लगी है। गाड़ी के पीछे 'पापा की परी' लिखा है।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि हादसा कल देर रात हुआ, जब गाड़ी बहुत तेज गति से आ रही थी और अनियंत्रित होकर सड़क किनारे डिवाइडर के पास मिट्टी के ढेर पर चढ़ गई। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।

PunjabKesari

इस बारे में बात करते हुए, ट्रैफ़िक इंचार्ज वकील सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि यहां एक एक्सीडेंट हुआ है। हादसा तलवंडी वाले पुल के पास रात करीब 12 बजे हुआ बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कार बहुत तेज गति में थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ। जब उन्होंने मौके पर आकर जांच की, तो गाड़ी का कोई वारिस यहां नहीं मिला और न ही गाड़ी पर कोई नंबर प्लेट थी। उन्होंने अपने स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी है और गाड़ी की जाँच कर रहे हैं। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini