दांव पर बेटे की जिंदगी : मां ने छोड़ी नौकरी, फौजी पिता सड़क पर पीपा रख लगा रहा गुहार

punjabkesari.in Sunday, Nov 09, 2025 - 01:44 PM (IST)

अमृतसर : अमृतसर के फौजी हरप्रीत सिंह और उनकी पत्नी प्रिया अपने 9 साल के बेटे इश्मीत के इलाज के लिए लोगों और सरकार से मदद की अपील कर रहे हैं। इश्मीत को डीएमडी (ड्यूशेन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी) नामक दुर्लभ जेनेटिक बीमारी है, जिसका देश में इलाज उपलब्ध नहीं है। इसे ठीक करने के लिए अमेरिका से 27 करोड़ रुपए का टीका मंगवाना जरूरी है। उन्होंने बताया कि जब पति की छुट्‌टी होती है तो उस दिन कार लेकर अलग-अलग शहरों में जाते हैं और पीपा रखकर लोगों से बच्चे के लिए मदद मांगते हैं।

child father mother

परिवार पिछले एक साल से छुट्टियों में अलग-अलग शहरों में जाकर पैसा इकट्ठा कर रहा है। अब तक 3.10 करोड़ रुपए जमा हुए हैं। डॉक्टरों के अनुसार, अगर अगले एक साल में इलाज नहीं हुआ, तो बच्चा चलने-फिरने लायक भी नहीं रहेगा। प्रिया ने बताया कि उनके बेटे की बीमारी गर्भ में होने वाली जेनेटिक वजह से हुई। उन्होंने पहले अपनी नौकरी भी छोड़ दी ताकि पूरे समय बच्चे की देखभाल कर सकें।

मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात के दौरान परिवार ने फाइल सौंपकर मदद मांगी। सोशल मीडिया और सेलिब्रिटीज जैसे सोनू सूद भी मदद के लिए आगे आए हैं। हरप्रीत और प्रिया का कहना है कि अगर 5 लाख लोग 500-500 रुपए दें और अगर 2.50 लाख लोग एक-एक हजार रुपए देते हैं तो उनके बच्चे के इलाज के लिए पैसे एकत्रित हो जाएंगे। इस तरह पूरे इलाज के लिए जरूरी रकम जुटाई जा सकती है। परिवार अपनी कार पर बच्चे की बीमारी के बारे में जानकारी लिखकर हर जगह जाकर लोगों से सहायता मांगता है। बच्चे की जिंदगी के लिए अब समय बहुत कम है, इसलिए वे जनता और संस्थाओं से मदद की गुहार लगा रहे हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila