नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने की इजाजत देने वाले माता-पिता हो जाएं सावधान!
punjabkesari.in Monday, Dec 19, 2022 - 12:30 PM (IST)

बठिंडा (परमिंद्र): अपने नाबालिग बच्चों को किसी भी प्रकार का वाहन चलाने की इजाजत देने वाले अभिभावक सावधान हो जाएं। बठिंडा पुलिस की ओर से नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने के मामले में सख्ती से काम लिया जाएगा व किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने के मामले में बच्चे के मां-बाप के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।
इसके अलावा दुर्घटना करने वाले किसी भी नाबालिग के ड्राइविंग लाइसैंस पर भी रोक लगा दी जाएगी तथा 25 साल की उम्र का होने पर ही उसका ड्राइविंग लाइसैंस बन पाएगा। गौरतलब है कि बड़ी संख्या में नाबालिग बच्चों द्वारा वाहन विशेष कर 2 पहिया वाहन चलाए जा रहे हैं। अभिभावक भी अपने सिरदर्दी कम करने के लिए बच्चों को वाहनों की चाबियां थमा देते हैं। इससे न केवल हादसों की दर बढ़ती है बल्कि छोटे बच्चों का नुकसान भी होता है। बच्चों को ट्रैफिक नियमों की अधिक जानकारी न होने के कारण वे अक्सर ही ड्राइविंग करते समय कई गलतियां कर जाते हैं जिसका खामियाजा उनके साथ-साथ सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों को भी भुगतना पड़ता है।
अब बठिंडा पुलिस की ओर से नाबालिग बच्चों के वाहन चलाने के मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। ट्रैफिक पुलिस के प्रभारी अमरीक सिंह ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने नाबालिग बच्चों को किसी भी प्रकार का वाहन चलाने की इजाजत न दें। उन्होंने बताया कि पुलिस की ओर से लगातार चैकिंग भी की जाएगी ताकि नाबालिग बच्चों को सड़कों पर वाहन लेकर उतरने से रोका जा सके। साथ ही उन्होंने बताया कि अगर कोई नाबालिग बच्चा किसी हादसे का शिकार होता है तो इसकी जिम्मेवारी बच्चे के मां-बाप की होगी।
उन्होंने बताया कि हादसे में किसी का नुक्सान होने पर पुलिस की ओर से बच्चे के अभिभावकों के खिलाफ पुलिस केस दर्ज किया जाएगा। इसके अलावा जुर्माना भी किया जाएगा। यही नहीं बच्चे का ड्राइविंग लाइसैंस बनने पर भी उसके 25 साल का होने तक रोक लगा दी जाएगी । उन्होंने शहरवासियों से अपील की है ट्रैफिक पुलिस का साथ दें ताकि शहर में होने वाले हादसों की दर को कम किया जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here