भूल बख्शाने के बाद बादल ने मांगी संगत से माफी

punjabkesari.in Monday, Dec 10, 2018 - 01:08 PM (IST)

अमृतसर: पिछले 10 साल के कार्यकाल के दौरान हुई भूल बख्शाने लिए श्री दरबार साहिब में सेवा करने के तीसरे और अंतिम दिन अकाली दल की तरफ से गुरुद्वारा साहिब में रखवाए गए श्री अखंड पाठ साहिब के भोग डाले गए।
PunjabKesari
इसके बाद प्रैस कांफ्रैंस करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि वह अपने गुरु के पास जाने-अनजाने में हुई भूल बख्शाने आए हैं। एक बार फिर पत्रकारों के सवालों को टालते हुए बादल ने कहा कि इस सेवा का मकसद धार्मिक है और इसका सियासीकरन ना किया जाए। इस दौरान बादल ने संगत से भी माफी मांगी
PunjabKesari
पत्रकारों की तरफ से जब बादल से किन भूलों की गलती मांगने के बारे सवाल पूछा गया तो उन्होंने बात को टालते हुए कहा कि वह सिर्फ़ जाने -अनजाने में हुई भूलों की माफी मांगने आए हैं। इस मौके पर जब बादल से बरगाड़ी मामले संबंधित सवाल किया गया तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News