ट्रैक्टर-ट्राली पर होगी Parkash Singh Badal की अंतिम विदाई, सामने आई तस्वीर

punjabkesari.in Thursday, Apr 27, 2023 - 10:56 AM (IST)

मुक्तसर साहिब : शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक और पंजाब के 5 बार मुख्यमंत्री रहे प्रकाश सिंह बादल का आज गांव बादल में अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनकी अंतिम विदाई के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली तैयार की गई है, जिसे विशेष रूप से फूलों से सजाया गया है। ट्रैक्टर-ट्राली के आगे स. प्रकाश सिंह बादल की तस्वीर अपलोड की गई है।

parkash singh badal cremation

ट्रैक्टर के किनारों पर शिरोमणि अकाली दल के झंडे लगाए गए हैं। हवेली के बाहर  ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ा किया गया है। वहीं लोग सुबह से बादल साहिब के अंतिम दर्शन देने के लिए पहुंच रहे हैं।  बता दें कि उन्होंने अपनी जिंदगी का लंबा समय इसी हवेली में बिताया,  जब वे मुख्यमंत्री थे तो इसी हवेली में लोग उनसे काम करवाने आते थे। पुलिस द्वारा हवेली के पास बैरिकेडिंग कर दी गई है और पूछताछ के बाद ही सभी को अंदर जाने दिया जा रहा है। गत रात प्रकाश सिंह का पार्थिव शरीब बादल गांव पहुंचा। आज दोपहर 1 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा, जहां बाद में उसी जगह को स्मारक में बदला जाएगा।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News