ट्रेनों में यात्री अपने बिस्तर ले जाने को क्यों हो रहे मजबूर, पढ़े पूरी खबर

punjabkesari.in Sunday, Mar 27, 2022 - 01:30 PM (IST)

लुधियाना (गौतम): कोरोना काल के बाद रेलवे विभाग की तरफ से ट्रेनों के संचालन के बाद धीरे-धीरे यात्रियों को सुविधाएं देने की शुरूआत की गई थी। कोरोना काल के दौरान यात्रियों को बेड रोल देने की बंद की गई सुविधा को भी रेलवे की तरफ से शुरू करने की घोषणा की थी। लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी विभाग की तरफ से इस सुविधा को शुरू नहीं किया गया। हालांकि उत्तर रेलवे की तरफ से शनिवार को एक ट्रेन में यह सुविधा की शुरूआत की गई है। लेकिन अधिकतर ट्रेनों में अभी यह सुविधा उपलब्ध नहीं है। जिस कारण यात्रियों को मजबूरन अपने घर से बिस्तर लेकर चलना पड़ रहा है। शनिवार को हापा एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे अनिल कुमार ने बताया ने बताया कि विभाग की घोषणा के बावजूद भी बिस्तर उपलब्ध नहीं करवाए जा रहे है, यात्रा के दौरान बिस्तरों के कारण अधिक सामान होने की वजह से परेशान होना पड़ रहा है। इसी तरह इसी ट्रेन में एक यात्री बिश्वनाथ सिंह ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि विभाग की तरफ से बिस्तर उपलब्ध करवाने शुरू कर दिए है, लेकिन पहुंचने पर बिस्तर न मिलने के कारण परेशान होना पड़ा।

यह भी पढ़ें : जालंधर में आधी सरकार आम आदमी पार्टी और आधी कांग्रेस की, दुविधा में निगम अधिकारी

4 महीने पहले दिए थे आदेश 
मिली जानकारी के अनुसार कोरोना की रफ्तार कम होने पर नार्दन रेलवे के जनरल मैनेजर आशुतोष गंगल ने करीब 4 महीने पहले इस संबंध में आदेश जारी किए थे और सभी अधिकारियों को यात्रियों को बेड रोल उपलब्ध करवाने के लिए तैयारी करने के साथ साथ इसके दोबारा टैंडर निकालने के लिए कहा था। लेकिन निचले स्तर के अधिकारियों ने फिर भी इसकी तैयारी में काफी समय लगा दिया। इसके बाद कुछ दिन पहले भी विभाग की तरफ से इस संबंध में तैयारियों को लेकर स्पष्टीकरण दिया गया था। अधिकारियों का मानना है कि नए एलएचबी कोच लगने के कारण ट्रेनों में सीटों की गिनती बढ़ गई है, जिस कारण कुछ देर हो गई है। लेकिन इसकी तैयारियां पूरी हो चुकी है और जल्द ही सभी ट्रेनों में बेड रोल उपलब्ध हो जाएगें।

यह भी पढ़ें : सड़क पर जा रही कार का अचानक फटा टायर, खंभे के साथ टकराने के कारण एक की मौत

2 साल बाद हुई शुरूआत 
फिरोजपुर मंडल की तरफ से शनिवार को पूजा सुपरफास्ट ट्रेन में बेड रोल देने की सुविधा की शुरूआत की गई है। जबकि अधिकारियों का कहना है कि 27 मार्च को स्वराज एक्सप्रेस और अमृतसर कोचुवेली में भी यह सुविधा शुरू की जाएगी। 2 साल तक सुविधा बंद रहने के कारण काफी समय खराब हो चुका है, इसलिए विभाग की तरफ से तेजी से इसके लिए तैयारी की गई है। धीरे-धीरे इसे सभी ट्रेनों में बहाल कर दिया जाएगा ट्रेनों में मंडल द्वारा बेडरोल (चादर, कंबल आदि) सुविधा चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News