पंजाब सहित कई राज्यों के यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत, 19 से ये ट्रेनें दौड़ेंगी पटरी पर

punjabkesari.in Sunday, Jul 18, 2021 - 10:08 AM (IST)

जैतो(रघुनंदन पराशर): उत्तर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 39 अनारक्षित मेल एक्सप्रैस स्पैशल ट्रेनों को फिर से पटरियों पर दौड़ाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें कोरोना के कारण कई महीनों से बंद पड़ी थीं।

रेलवे की तरफ से 04083 जींद-हिसार वाया बठिंडा 19 जुलाई से चलाई जा रही है, जबकि ट्रेन संख्या 04084 हिसार-जींद वाया बठिंडा 20 जुलाई, ट्रेन संख्या 04572 धूरी-हिसार 21 जुलाई, 04573 सिरसा-धूरी 21 जुलाई, ट्रेन संख्या 04574 लुधियाना-भिवानी 20 जुलाई, 04575 हिसार-लुधियाना 19 जुलाई, ट्रेन संख्या 04576 लुधियाना-हिसार 19 जुलाई, 04569 अंबाला-कालका, ट्रेन संख्या 04570 कालका-अंबाला 19 जुलाई, 04571 भिवानी-धूरी 20 जुलाई, ट्रेन संख्या 04572 धूरी-भिवानी, 04426 नरवाना-जींद 19 जुलाई, 04424 जींद-दिल्ली व ट्रेन संख्या 04425 दिल्ली-नरवाना मेल एक्सप्रैस स्पैशल शामिल हैं, जो 19 जुलाई से पटरियों पर दौड़ना शुरू करेंगी। सूत्रों के अनुसार उपरोक्त अनारक्षित मेल एक्सप्रैस स्पैशल ट्रेनों को चलाने से पंजाब, हरियाणा व दिल्ली आदि राज्यों के आसपास के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News