नाबालिगा से दुष्कर्म करने वाला पादरी गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Aug 28, 2019 - 08:48 AM (IST)
गुरदासपुर(विनोद): एक नाबालिग लड़की को डरा-धमका कर उससे दुष्कर्म करने वाले चर्च के पादरी को भैणी मीयां खां पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस स्टेशन इंचार्ज प्रभजोत सिंह ने बताया कि आज सुबह एक गांव की महिला ने सूचित किया कि उसकी 13 वर्षीय लड़की 9वीं कक्षा की छात्रा है जो सुबह स्कूल के लिए घर से निकली थी परंतु स्कूल नहीं पहुंची।
सूचना मिलने पर पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की तो शक की सूई गांव भैणी मीयां खां की चर्च के पादरी पर आकर रुक गई। जब पुलिस ने चर्च में छापामारी की तो चर्च के पादरी परवेज पुत्र प्रेम मसीह निवासी चक्क औलख ने बताया कि उसके पास कोई लड़की नहीं आई है। पुलिस ने जब चर्च से सटे उक्त पादरी के आवास पर छापामारी की गई तो वहां से चारपाई के नीचे छुपाई गई उक्त नाबालिग लड़की बरामद की गई। इस सम्बन्धी लड़की की माता के बयान पर आरोपी पादरी परवेज के विरुद्ध केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।