Mata Vaishno Devi यात्रा पर निकले परिवार के साथ घटा हादसा
punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 04:41 PM (IST)

पठानकोट(शारदा): पठानकोट-जालंधर नैशनल हाइवे पर नंगलभूर क्षेत्र के गांव तलवाड़ा गुज्जरां के पास हरियाणा के पानीपत जिले से श्री माता वैष्णो देवी यात्रा पर निकले परिवार को ओवरस्पीड कार चालक ने टक्कर मार दी, जिससे रेहड़ी सवार दंपति और उनके 3 मासूम बच्चे घायल हो गए।
पीड़ित परिवार के मुखिया नरेश खाकरा के अनुसार वह अपने परिवार को रेहड़ी में बैठाकर यात्रा पर निकले थे। जैसे ही तलवाड़ा गुज्जरां के पास पहुंचे तो पीछे से ओवरस्पीड कार चालक ने उनकी रेहड़ी को टक्कर मार दी, जिससे रेहड़ी 3 बार पलटी और सड़क किनारे जा गिरी। हादसे में रेहड़ी के परखच्चे उड़ गए और परिवार के सभी सदस्य घायल हो गए। हादसे में घायल होने वालों में नरेश खाकरा पिता, उनकी पत्नी व 3 बच्चों में 1 की उम्र तीन माह और 2 की आयु 3 से 4 साल के बीच बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर मारने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। कुछ देर बाद एस.एस.एफ. की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया। हादसे की सूचना पर थाना नंगलभूर के ए.एस.आई. दविंदर कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि कार चालक आई.आर.बी. का मुलाजिम है और पठानकोट ड्यूटी पर आ रहा था। उसने बयान दिया है कि सड़क पर ट्रक ने अचानक सामने कट मारा, जिससे संतुलन बिगड़ गया और रेहड़ी से टक्कर हो गई। हालांकि पीड़ित परिवार इस बयान पर संतुष्ट नहीं है।
नरेश खाकरा ने पुलिस से कार चालक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की। पुलिस के अनुसार कार चालक घटनास्थल से भागा नहीं, बल्कि कुछ समय बाद वापस लौटकर घायलों की मदद की और उन्हें अस्पताल पहुंचाने में भी सहयोग किया। उसने परिवार को आर्थिक सहायता भी दी। पुलिस फिलहाल मामला दर्ज कर कर सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि हादसे की पूरी सच्चाई सामने लाई जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here