पंजाब के इस जिले में हालात खराब, लगातार आ रही इस Report से खौफ में लोग

punjabkesari.in Monday, Oct 13, 2025 - 05:09 PM (IST)

पटियाला/सनौर(मनदीप जोसन): हमेशा सुर्खियों में रहने वाला स्वास्थ्य विभाग इस बार फिर कुंभकर्णी नींद में सोया हुआ है। डेंगू का कहर शहर में हड़कंप मचा रहा है। गत कल और आज भी एक दर्जन से अधिक डेंगू के केस सामने आए हैं, और अब तक कुल 290 केस रिपोर्ट हो चुके हैं। यह सरकारी आंकड़े हैं, जबकि निजी अस्पतालों के आंकड़े इससे कहीं अधिक हैं। पटियाला शहर में अब तक 202 केस आए हैं, जबकि 88 केस रूरल ग्रामीण इलाकों में सामने आए हैं।

स्वास्थ्य विभाग आनंद ले रहा है, जबकि हकीकत में डेंगू पर काबू पाने के लिए विभाग को कड़ी मेहनत करनी चाहिए। लेकिन सिविल सर्जन और अन्य अधिकारी अपने आरामदायक दफ्तरों में बैठे आनंद ले रहे हैं। इन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं कि शहर और जिले में क्या हो रहा है। यह सिर्फ फारमेलटी पूरी कर रहे हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि वह रोजाना जांच कर रहा है, लेकिन अगर ऐसा है तो डेंगू के केस बढ़ क्यों रहे हैं? डेंगू पूरी तरह से आम लोगों को अपनी गिरफ्त में ले चुका है। लोग इसके साथ-साथ टाइफाइड के भी शिकार हो रहे हैं। इससे लोगों के प्लेटलेट्स लगातार घट रहे हैं और मरीज 15-15 दिन तक बिस्तर पर पड़े रहते हैं। हालात बद से बदतर हो रहे हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग को अब जागना होगा।

सफाई न होने के कारण फैल रहा है डेंगू
डेंगू का मुख्य कारण साफ-सफाई का अभाव है। खाली प्लॉटों आदि में जमा पानी और गंदगी डेंगू को जन्म दे रही है। डेंगू का लार्वा लगातार बढ़ रहा है, लेकिन इसे खत्म करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की पर्याप्त टीमें तैनात नहीं हैं। यदि आसपास की सफाई ठीक हो, पानी जमा न होने दिया जाए और नियमित दवा का छिडक़ाव किया जाए, तो डेंगू से काफी हद तक बचाव संभव है। पिछले दिनों जिला प्रशासन ने भी खाली प्लॉटों की सफाई के आदेश दिए थे, परंतु उनका पालन नहीं हुआ। शहर की सफाई व्यवस्था भी ठीक नहीं है।

लोगों को खुद अपना ध्यान रखना चाहिए ताकि ऐसी बीमारियों से बचा जा सके : डॉ. जोशी
प्रसिद्ध मैडीकल विशेषज्ञ डॉ. अशोक जोशी ने कहा कि लोगों को अपना ध्यान खुद रखना चाहिए ताकि ऐसी बीमारियों से बचाव हो सके। मौसम बदल रहा है, जिससे वायरल के केस काफी बढ़ गए हैं। सुबह-शाम ठंड बढ़ने के कारण लोग उसी हिसाब से कपड़े नहीं पहनते और वायरल की चपेट में आ जाते हैं। यही वायरल डेंगू या डायरिया में बदल जाता है। लोगों को मौसम का विशेष ध्यान रखना चाहिए और सुबह-शाम गर्म कपड़े अवश्य पहनने चाहिए। उन्होंने कहा कि आज जागरूकता की बहुत आवश्यकता है। जागरूकता की कमी के कारण हर व्यक्ति वायरल का शिकार हो रहा है।

सफाई के लिहाज से शहर की हालत बद से बदतर : जसप्रीत भाटिया
शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और समाज सेवक जसप्रीत भाटिया ने कहा कि सफाई के मामले में शहर की हालत बद से बदतर है, जिसके कारण डायरिया और डेंगू जैसी बीमारियाँ फैल रही हैं। यह बीमारियां सीधे तौर पर सफाई से जुड़ी हैं। अगर सफाई नहीं होगी, तो बीमारियां बढ़ेंगी। इन बीमारियों पर नियंत्रण पाने के लिए सबसे पहले सफाई पर ध्यान देना आवश्यक है।

स्वास्थ्य मंत्री के जिले में भी स्वास्थ्य सेवाएं बेहाल : संजीव कालू
पटियाला के मौजूदा पार्षद और पटियाला ग्रामीण हलके के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संजीव शर्मा कालू ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री के जिले में ही स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति बहुत खराब है। उन्होंने कहा कि केवल कागजों पर दावे किए जा रहे हैं, जबकि जमीनी हकीकत इससे पूरी तरह उलट है। अगर स्वास्थ्य विभाग और स्वास्थ्य मंत्री अपने ही जिले की सही ढंग से देखभाल करें, तो डेंगू और डायरिया जैसी बीमारियों पर काफी हद तक काबू पाया जा सकता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika