Patiala : केंद्रीय जेल सुरक्षा पर उठे सवाल, बरामद हुआ यह संदिग्ध सामान
punjabkesari.in Monday, Jun 05, 2023 - 07:01 PM (IST)
पटियाला (बलजिन्द्र) : केंद्रीय जेल पटियाला में से मोबायल फ़ोन मिलने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा। ताजा तलाशी मुहिम में सात मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। जिसमें थाना त्रिपड़ी की पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में चार व्यक्तियों को नामजद किया है। पहले केस में थाना त्रिपड़ी की पुलिस ने जेल के सहायक सुपरडैंट करनैल सिंह की शिकायत पर हवलाती हरविन्दरपाल शर्मा पुत्र सतपाल शर्मा निवासी गांव मलकपुर बेकार हाल किरएदार धुरी संगरूर, हवालाती गुरध्यान सिंह पुत्र गमदूर सिंह और हवालाती व्युम अरोड़ा पुत्र प्रमोद कुमार निवासी राज ऐवन्यु अमृतसर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जेल प्रसाशन के मुताबिक हवालाती हरविन्दरपाल शर्मा की तलाशी लेने पर उससे चार मोबाइल फ़ोन और चार तम्बाकू की पूड़िया बरामद हुई हैं। जबकि गुरध्यान सिंह और व्युम अरोड़ा से एक-एक मोबाइल फोन बरामद हुआ।
दूसरे केस में जेल के सहायक सुपरडैंट अमरबीर सिंह की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। जेल प्रसाशन के मुताबिक बैरक नं: 1 के पिछली तरफ बाथरूम में से 1 मोबायल फोन बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज करके अगली कार्यवाही शुरू कर दी गई है।