Punjab : दर्दनाक सड़क हादसा, बस व टिप्पर की टक्कर की टक्कर में उड़े परखच्चे, कई घायल

punjabkesari.in Thursday, May 02, 2024 - 05:54 PM (IST)

समाना  : समाना-कैथल सड़क पर गांव बदनपुर नजदीक रेत से भरे ट्रक-ट्राला व सरकारी बस के बीच टक्कर में बस ड्राइवर - कंडक्टर, पति-पत्नी, पिता-पुत्र समेत एक दर्जन लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार हेतु सिविल अस्पताल समाना ले जाया गया। घायलों में बस ड्राइवर बलजीत सिंह, कंडक्टर धर्मेंद्र सिंह, बलवंत सिंह एवं उसके पिता सरूप सिंह निवासी गांव मवी, राकेश बालिया एवं उनकी पत्नी परमजीत कौर निवासी फतेहपुरी पुंडरी (कैथल), इन्द्रजीत सिंह भी शामिल है। इनमें से बस ड्राइवर- कंडक्टर व इंद्रजीत सिंह की स्थिति गंभीर होने कारण डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उन्हे पटियाला रेफर कर दिया गया।

मामले के जांच अधिकारी सदर पुलिस के एएसआई निशान सिंह ने बताया कि तड़के सवेरे लगभग 7:00 बजे 15 सवारियों सहित भवानीगढ से समाना के रास्ते कैथल जा रही सरकारी बस जब समाना से 5 किलोमीटर दूर गांव बदनपुर नजदीक पहुंची तो सामने से आ रहे रेत से भरे ट्रक-ट्राला से उसकी टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बस के परखच्चे उड़ गए व बस को भारी नुकसान पहुंचा और बस में सवार लगभग सभी सवारियां घायल हुई जिनमें से अधिक घायल 7 लोगों को उपचार हेतु सिविल हस्पताल समाना लाया गया। अधिकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त बस व ट्रक-ट्राला को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया जबकि ट्रक चालक को काबू कर लिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News