गुरु नानक देव अस्पताल के ICU में जानलेवा चूक, स्टाफ नर्स का जवाब सुन उड़े होश
punjabkesari.in Friday, Aug 08, 2025 - 11:56 AM (IST)

अमृतसर (दलजीत) : गुरु नानक देव अस्पताल के आई.सी.यू. में एक मरीज की जान से खिलवाड़ हुआ है। मरीज का ब्लड सैंपल लेकर उस पर किसी दूसरे मरीज का नाम दर्ज कर मरीज के परिजनों को लैब में जांच के लिए भेज दिया गया। यह गलती एक बार नहीं बल्कि 2 बार दोहराई गई। तीसरी बार मरीज के परिजन दोबारा सही सैंपल लेकर लैब में ब्लड सैंपल की जांच करवाने खुद पहुंचे।
जब परिजनों ने स्टाफ नर्स से बार-बार गलत सैंपल देने के बारे में पूछा, तो स्टाफ नर्स ने कहा, फिर क्या हुआ? गलतियां तो होती ही रहती हैं। आई.सी.यू. में हुई इस घोर लापरवाही ने एक बार फिर सरकारी इंतजामों पर सवालिया निशान लगा दिया है।
जानकारी के अनुसार पंजाब सरकार ने गुरु नानक देव अस्पताल को अत्याधुनिक तकनीकों से लैस घोषित किया हुआ है और बेहतरीन इलाज के सरकारी दावे भी बड़ी संख्या में किए जा रहे हैं लेकिन अफसोस की बात है कि अस्पताल के आई.सी.यू. में मरीज के इलाज में घोर लापरवाही सामने आई है।
मरीज के परिजनों ने बताया कि उनका मरीज आई.सी.यू. में इलाज करवा रहा है। मरीज के जरूरी टैस्ट हो रहे थे, इसलिए लैबोरेटरी टैस्ट के लिए आई.सी.यू. में तैनात स्टाफ नर्स ने उनके सामने ही मरीज का खून लिया और उसे जांच के लिए सैंपल दे दिया। जब वह सैंपल जांच के लिए देने लैबोरेटरी में गया तो वहां तैनात कर्मचारी ने कहा कि आपके मरीज का क्या नाम है, जब उसने मरीज का नाम पूछा तो सैंपल पर किसी दूसरे मरीज का नाम लिखा हुआ था, इसलिए लैबोरेटरी में तैनात कर्मचारी ने उसे दोबारा सैंपल लाने को कहा। जब वह आई.सी.यू. में गया, तो स्टाफ नर्स से दोबारा सैंपल लेने अस्पताल गया तो स्टाफ नर्स ने मरीज की बाजू से खून लिया और उसे सैंपल दे दिया। जब वह दोबारा लैबोरेटरी में गया तो गलत नाम दर्ज कर सैंपल दे दिया गया, जिसके कारण लैबोरेटरी कर्मचारी ने उसे सही सैंपल वापिस लाने को कहा।
मरीज के परिजन के अनुसार उन्होंने ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स से बार-बार गलत सैंपल दिए जाने के बारे में पूछा तो स्टाफ नर्स ने तीसरा सैंपल देते हुए कहा कि क्या हुआ, गलतियां तो होती ही रहती हैं। मरीज के परिजन के अनुसार उन्हें दो बार गलत सैंपल और एक बार सही सैंपल देने के बाद मरीज की बाजु से लिए गए खून से मरीज की बाजु भी संक्रमित हो गई। उन्होंने कहा कि उन्होंने पूरे मामले का वीडियो भी बनाया है ताकि भविष्य में कोई भी कर्मचारी उनके खिलाफ जाकर उन पर गंभीर आरोप न लगा सके। उन्होंने कहा कि उनके मरीज के इलाज में घोर लापरवाही बरती जा रही है। उन्हें शक है कि इलाज में हुई गलतियों के कारण उनके मरीज की मौत हो सकती है।
मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी
गुरु नानक देव अस्पताल के मैडिकल सुपरिंटैंडेंट डॉ. कर्मजीत सिंह ने कहा कि वे दिल्ली आए हुए हैं। मीडिया द्वारा मामला उनके ध्यान में लाया गया है और इसे गंभीरता से लिया जाएगा। मामले की गहराई से जांच की जाएगी कि कौन-सा कर्मचारी ड्यूटी पर था और किसने इलाज में घोर लापरवाही बरती है, नियमानुसार जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।
स्टाफ नर्स और मरीज के परिजनों के बीच विवाद के बाद अब मरीज का आई.सी.यू. में इलाज चल रहा है। मरीज के परिजनों ने आरोप लगाया कि स्टाफ द्वारा उन्हें बेइज्जत किया जा रहा है। सभी मरीजों के परिजन अपने मोबाइल फोन आई.सी.यू. में ले जा रहे हैं, लेकिन उनके मोबाइल फोन बाहर रखवा लिए जा रहे हैं और उनकी तलाशी ली जा रही है कि कहीं उन्होंने कोई नया वीडियो तो नहीं बनाया है।
इसके अलावा उनकी चैकिंग भी अलग से की जा रही है, जबकि अन्य मरीजों के परिजनों की कोई चैकिंग नहीं की जा रही है। मरीज के परिजनों ने कहा कि उन्हें बात-बात पर बेइज्जत किया जा रहा है और उनके मानवाधिकारों का हनन किया जा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here