Punjab : रिश्वत लेते हुए पटवारी Vigialance ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Oct 04, 2024 - 10:48 PM (IST)
संगरूर : पंजाब विजिलैंस ब्यूरो ने सूबे में भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान आज जिला संगरूर के मूनक में तैनात माल पटवारी अमरीक सिंह को 5000 रुपे की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया है। इस संबंध में राज्य विजिलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त माल पटवारी को संगरूर जिले के गांव बल्लरों के निवासी वकील सिंह द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर पकड़ा गया है।
शिकायतकर्त्ता ने अपनी जमीन के इंतकाल के लिए आवेदन दिया था, लेकिन उक्त पटवारी उससे काम करने के बदले 15,000 रुपए की रिश्वत मांग रहा था और सौदा 10,000 रुपए में तय हो गया था। शिकायतकर्त्ता ने आरोप लगाया कि कथित आरोपी पहले ही 5,000 रुपए ले चुका है और रिश्वत के बाकी पैसे मांग रहा है। जिसके बाद विजिलैंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया, जिसके दौरान उक्त पटवारी को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्त्ता से 5,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ विजिलैंस ब्यूरो थाना पटियाला रेंज में भ्रष्टाचार रोकने वाले कानून के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।