पटवारी भर्ती होने वाले नौजवानों की टूटी आस, पंजाब सरकार ने लिया बड़ा फ़ैसला

punjabkesari.in Wednesday, Aug 25, 2021 - 10:39 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब में पटवारी भर्ती होने वाले नौजवानों की आस टूट गई है क्योंकि पंजाब सरकार ने बड़ा फ़ैसला लेते हुए पटवारी और कानून्नगो की रेगुलर और नई भर्ती करने की बजाए सेवामुक्त पटवारियों को रखने का फ़ैसला किया है। इसके लिए राजस्व विभाग द्वारा बाकायदा पत्र भी जारी कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक विभाग द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि राजस्व पटवारियों की कमी को तत्काल पूरा करने के मकसद से फिलहाल 31 जुलाई, 2022 तक के समय के लिए सेवामुक्त पटवारियों को भर्ती करके तैनात कर दिया जाए। इसमें यह भी प्रावधान किया गया है कि यदि रैगुलर तौर पर पटवारियों की भर्ती इससे पहले हो जाती है तो सेवामुक्त पटवारियों को हटा दिया जाएगा। 

भर्ती के लिए जिला स्तरीय कमेटियों का गठन करने के लिए डिप्टी कमिश्नरों को कहा गया है, जिसके चेयरमैन भी डिप्टी कमिश्नर ही होंगे। सर्विस रिकॉर्ड की जांच करने के बाद ही उनकी नियुक्ति करने के लिए कहा गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News