पटवारी 10 हजार रूपए की रिश्वत लेते काबू

punjabkesari.in Thursday, Apr 12, 2018 - 09:54 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध जारी अभियान के दौरान बठिंडा जिले में राजस्व हलका पक्का कलां में तैनात पटवारी को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। 

ब्यूरो के अनुसार पटवारी यादविन्दर सिंह को शिकायतकत्र्ता दर्शन सिंह की शिकायत पर रंगे हाथों काबू किया गया है। शिकायतकत्र्ता ने आरोप लगाया कि उक्त पटवारी ने कर्ज माफी की सूची में उसके दादा का नाम ठीक करने के एवज में 10 हजार रुपए की मांग की। उसे रिश्वत लेते समय काबू किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ भ्रष्टाचार नियंत्रण कानून की अलग-अलग धाराओं के अंतर्गत बठिंडा स्थित ब्यूरो के थानो में मुकदमा दर्ज करके आगामी कार्यवाही आरंभ दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News