अमन गायब...शांति भंग : खाकी के सिर चढ़ बोल रहे अपराधी, क्राइम सिटी बन रहा जालंधर
punjabkesari.in Saturday, Aug 05, 2023 - 02:20 PM (IST)

जालंधर : शहर में अमन गायब और शांति भंग हो चुकी है। हत्या, गोली कांड, लूटकांड, स्नैचिंग, चोरियां, जानलेवा हमले होने से साफ है कि अपराधी खाकी से सिर पर चढ़ कर बोल रहे हैं और सुरक्षा के इंतजामों की कमर टूट गई है। बीते कुछ समय से लग रहा है कि जालंधर क्राइम सिटी बन रहा है। एक तरफ शहर में पुलिस अधिकारियों की लाइन लगी हुई है जिन्हें अलग-अलग पदों पर तैनात किया गया है लेकिन ग्राऊंड लैवल पर इसका कुछ असर नहीं दिखाई दे रहा। कारण यह है कि थानों में पुलिस मुलाजिमों की नफरी नहीं है और मुलाजिमों का सेवामुक्त होने का सिलसिला जारी है। ज्यादातर आपराधिक वारदातें ट्रेस नहीं हो रही है और हर रोज लगातार नई से नई वारदातें देखने को मिल रही हैं। शुक्रवार की ही बात करें तो संतोखपुरा में टेलर की हत्या और फिर जालंधर कैंट के इलाके में घर में घूस कर महिला की चेन लूटने की वारदातों पुलिस तंत्र की सुरक्षा की पोल खोल रही हैं। हालांकि मर्डर की वारदात को पुलिस ने ट्रेस कर लिया था। शहर के हालातों को लेकर जब डी.सी.पी. लॉ एंड आर्डर अंकुर गुप्ता से बात करने के लिए उनसे संर्पक किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।
वारदातें ही वारदातें
-वाहनों की चोरी, स्नैचिंग, घरों दुकानों में चोरियां आम वारदातें होनी लगी है। इंडस्ट्रियल एरिया में 22 जून को फ्लिप कार्ट के गोदाम में घुस कर 2 लुटेरों ने गन प्वाइंट पर स्टाफ को बंधक बना कर नकदी और मोबाइल फोन लूट ले गए।
-18 जुलाई को मोहल्ला गोबिंद गढ़ में केबल ऑपरेटर पर हमला जिसके बाद ऑपरेटर ने सैल्फ डिफैंस में गोलियां चलाई तो आरोपियों ने उसी की रिवाल्वर को छीन कर फायरिंग करके लॉ एंड आर्डर की स्थिति का मजाक बना दिया।
-21 जुलाई को पठानकोट चौक पर दो गुटों के टकराव में एक पक्ष ने सरेआम गोलियां चलाई जिसकी वीडियो भी वायरल हुई लेकिन अभी तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हो सके हैं।
-27 जुलाई को अर्बन स्टेट के रैस्टोरैंट में खूनी झड़प हुई।
-28 जुलाई को लद्देवाली में गोली चलने से हड़कंप मच गया था।
-1 अगस्त को परागपुर हाईवे पर मक्कड़ मोर्टस में गन प्वाइंट पर लूट हो गई।
-3 अगस्त को गीता मंदिर के पुजारी के साथ मिठ्ठापुर रोड पर लूट।
क्राइम कंट्रोल के लिए मीटिंग सिर्फ कागजी कार्रवाई!
कमिश्नरेट पुलिस कुछ समय से क्राइम कंट्रोल के लिए मीटिंग कर रही है लेकिन उसका असर दिखाई नहीं दे रहा। गलियों में सरेआम नशा बिक रहा है और अपराधी बेलगाम हो रहे हैं और क्राइम कंट्रोल होने का नाम ही नहीं ले रहा। अक्सर पुलिस अधिकारियों द्वारा दावा किया जाता है कि वह जालंधर को क्राइम फ्री सिटी बनाएंगे लेकिन हकीकत इसके विपरीत दिखाई दे रही है।
शहर के ऐसे हालात मैने कभी नहीं देखे: सुदेश विज
कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता सुदेश विज का कहना है कि इस समय शहर के जो हालात बन चुके हैं, वह उन्होंने कभी नहीं देखे। उन्होंने कहा कि थानों में लोगों की सुनवाई नहीं हो रही और क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। सुदेश विज ने कहा कि इस समय थानों में नफरी पर ध्यान दिया जाए और अच्छे इंवैस्टिगेशन करने वाले मुलाजिमों को ग्राऊंड लैवल पर उतारा जाए।
शहर में क्राइम के साथ नशा तस्करी भी नहीं हो रही कंट्रोल : एड. हनी कंबोज
एडवोकेट व बी.जे.पी. के युवा नेता हनी कंबोज ने कहा कि शहर में क्राइम तो बढ़ा ही है, इसके साथ नशे की तस्करी पर लगाम नहीं कसी जा रही। उन्होंने कहा कि कई प्वाइंट्स ऐसे भी हैं जहां हर रोज स्नैचिंग जैसी वारदातों को अंजाम दिया जाता है और स्नैचर तड़के या फिर रात के समय लोगों से छीना झपटी करते हैं, उसके बावजूद उन इलाकों में पैट्रोलिंग जीरो है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here