रिटायरमेंट की टेंशन खत्म! इस Scheme से हर महीने मिल सकती हैं 60 हजार रुपए पेंशन

punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 11:26 AM (IST)

पंजाब डेस्क : नौकरीपेशा लोगों के लिए फायदेमंद खबर सामने आई है। दरअसल, रिटायरमेंट के बाद वित्तीय सुरक्षा को लेकर अक्सर लोग चिंतित रहते हैं। ऐसे में पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) एक भरोसेमंद निवेश विकल्प साबित हो सकता है। यह न सिर्फ टैक्स सेविंग का साधन है, बल्कि लंबे समय तक निवेश करने पर यह आपको पेंशन जैसी नियमित आमदनी भी दिला सकता है। आमतौर पर लोग इसका इस्तेमाल टैक्स में छूट पाने और लंबी अवधि में बड़ी रकम जमा करने के लिए करते हैं। लेकिन बहुत से लोग यह नहीं जानते कि PPF आपको नियमित आय भी प्रदान कर सकता है। यानी कि आप इस खाते के जरिए रिटायरमेंट के बाद हर महीने एक निश्चित रकम कमा सकते हैं।

PPF में निवेश का नियम

PPF खाते में एक साल में अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक जमा किया जा सकता है। फिलहाल इस पर 7.1% की ब्याज दर मिल रही है, जो चक्रवृद्धि आधार पर गिनी जाती है। यानी कि जमा करवाई गई रकम पर तो ब्याज मिलेगा बल्कि ब्याज पर भी ब्याज मिलेगा। खाता शुरू में 15 साल का होता है, लेकिन इसे दो बार 5-5 साल के ब्लॉक्स में बढ़ाया जा सकता है। यानी कुल 25 साल तक आप निवेश कर सकते हैं।

25 साल बाद कितना फायदा?

अगर आप हर साल अधिकतम 1.5 लाख रुपए निवेश करते हैं तो 25 साल में कुल निवेश 37.5 लाख रुपए होगा। 7.1% ब्याज दर पर लगभग 65.5 लाख रुपए का ब्याज मिलेगा। यानी कुल फंड 1.03 करोड़ रुपए से अधिक हो जाएगा। यह रकम आपके रिटायरमेंट के बाद मजबूत वित्तीय सुरक्षा का आधार बन सकती है।

मासिक पेंशन जैसी आय

परिपक्वता (Maturity) के बाद पूरी राशि निकालने की बजाय यदि आप इसे खाते में ही रखते हैं, तो आपको हर साल सिर्फ ब्याज की रकम मिल सकती है। उदाहरण के लिए, 1.03 करोड़ पर 7.1% के हिसाब से सालाना लगभग 7.31 लाख रुपए ब्याज मिलेगा। इसे 12 महीनों में बांटने पर हर महीने करीब 61,989  रुपए तक की नियमित आय संभव है। सबसे खास बात यह है कि आपका मूलधन सुरक्षित रहेगा और आने वाले वर्षों में भी यह आय जारी रहेगी।

खाता बढ़ाने का नियम

मियाद पूरी होने पर खाते को बढ़ाने के लिए बैंक या डाकघर में आवेदन करना जरूरी है। यह आवेदन खाता समाप्त होने के 1 साल के भीतर करना होगा। यदि समय पर आवेदन नहीं किया गया तो खाता बढ़ाने का मौका खो सकते हैं। पीपीएफ सिर्फ एक बचत योजना ही नहीं, बल्कि सही रणनीति के साथ यह सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन का विकल्प बन सकता है। लंबे समय तक नियमित निवेश, खाते का विस्तार और ब्याज की सही उपयोगिता से आप जिंदगीभर स्थिर आय का स्रोत बना सकते हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News